31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनवरी फर्स्ट वीक में हो सकता है छात्र संघ चुनाव

पटना: पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव को लेकर नियम तैयार कर लिया गया है. पीयू अपने तैयार किये गये नियमों के आधार पर ही चुनाव करायेगी. इस बार छात्र संघ चुनाव में चुन कर आये लोगों में से पांच का चुनाव होना है, जो सेंट्रल काउंसेलिंग के सदस्य होंगे. जिसमें सेंट्रल काउंसेलिंग ही सर्वोपरि […]

पटना: पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव को लेकर नियम तैयार कर लिया गया है. पीयू अपने तैयार किये गये नियमों के आधार पर ही चुनाव करायेगी. इस बार छात्र संघ चुनाव में चुन कर आये लोगों में से पांच का चुनाव होना है, जो सेंट्रल काउंसेलिंग के सदस्य होंगे. जिसमें सेंट्रल काउंसेलिंग ही सर्वोपरि होगा जिसमें 10 लोग शामिल होंगे. छात्र संघ का पांच पोस्ट अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के लिये रिजर्व रहेगा, बाकी के पांच लोगों को इसमें चुनाव के माध्यम से शामिल किया जायेगा. सेंट्रल काउंसेलिंग में दो छात्राएं भी शामिल होंगी.

सेंट्रल काउंसिल का होगा चुनाव
पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की तैयारी पक्की है, लेकिन यूनिवर्सिटी के पास अभी चुनाव के लिए समय नहीं है. क्योंकि अभी पीजी एग्जाम के साथ-साथ एलुमनाई मिट होना है. पीयू जनवरी फर्स्ट वीक में चुनाव करा सकती है.
छात्रों से लिये जायेंगे 20 रुपये
पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के लिए छात्रों से 20 रुपये फीस के तौर पर लिया जायेगा. छात्रों से फीस के रूप में लिये गये पैसे छात्र संघ फंड में दिया जायेगा. यह फंड दो भागों में बांटा जायेगा. एक फंड ऑफिस चलाने के लिए और छात्रों के मदद के लिए. वहीं दूसरा मद चुनाव कराने के लिए खर्च होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें