कार्यकर्ताओं ने अपनी लिखित शिकायत में बताया है कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने पीएम के खिलाफ अापत्तिजनक टिप्पणी की है, इसलिए आवश्यक कार्रवाई की जाये.
सोमवार को दिल्ली में भी भाजपा सांसद परवेश शर्मा ने संसद मार्ग थाने में मामला दर्ज कराया था. मालूम हो कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की सुरक्षा में कटौती से तेज प्रताप नाराज थे और सोमवार को उन्होंने पीएम पर आपत्तिजनक बयान दिया.