पटना: ठंड के मौसम में धुंध के चलते परिचालन पर पड़नेवाले असर को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है. सुरक्षित व संरक्षित रेल परिचालन के लिए रेल प्रशासन ने एक दिसंबर से 13 फरवरी तक अस्थायी रूप से पांच जोड़ी मेल-एक्सप्रेस का परिचालन रद्द कर दिया है, जबकि एक जोड़ी ट्रेन का आंशिक समापन किया है. इसके अलावा संपूर्ण क्रांति, हावड़ा व रांची जनशताब्दी तथा पटना कोटा सहित 22 ट्रेनों के परिचालन दिनों में भी कमी की गयी है.
इस अवधि में पटना-कोटा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा. सीपीआरओ ने बताया कि 01 दिसंबर 17 से 13 फरवरी 18 तक (शुक्रवार को छोड़कर) पटना से खुलने वाली 13237/13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कानपुर-टुंडला-आगरा-मथुरा-भरतपुर के बजाय परिवर्तित मार्ग कानपुर-फरूखाबाद-कासगंज-मथुरा-अछनेरा-भरतपुर के रास्ते चलेगी.
इसी तरह, 01.12.17 से 13.02.18 तक (शनिवार को छोड़ कर) कोटा से खुलनेवाली गाड़ी 13238/13240 कोटा-पटना-कोटा एक्स निर्धारित मार्ग भरतपुर-मथुरा-आगरा-टुंडला-कानपुर के बजाय भरतपुर-अछनेरा-मथुरा-कासगंज-फरूखाबाद-कानपुर-लखनऊ के रास्ते चलेगी.
ये ट्रेनें हुई हैं रद्द
पूर्णत: रद्द ट्रेनें
14005 सीतामढ़ी -आनंद विहार टर्मिनल – 03.12.17 से 15.02.18
14006 आनंद विहार टर्मिनल- सीतामढ़ी 01.12.17 से 13.02.18
15275 सहरसा -बरौनी 01.12.17 से 13.02.18 तक
15276 बरौनी – सहरसा 02.12.17 से 14.02.18 तक
15273 रक्सौल- आनंद विहार ट. 01.12.17 से 13.02.18 तक
15274 आनंद विहार ट.-रक्सौल 02.12.17 से 14.02.18 तक
13257 दानापुर- आनंद विहार ट 01.12.17 से 13.02.18 तक
13258 आनंद विहार -दानापुर 02.12.17 से 14.02.18 तक
15209 सहरसा -अमृतसर 03.12.17 से 13.02.18 तक
15210 अमृतसर -सहरसा 08.12.17 से 18.02.18 तक