पटना: बिहार पुलिस मेन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत पूरे कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों का चयन सोमवार को हो गया. बीएमपी-5 में संपन्न हुए इस चुनाव में एसोसिएशन के नये प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नरेंद्र कुमार धीरज को चुना गया है. वह पटना जिला बल में सिपाही के पद पर तैनात हैं. इससे पहले वह दो बार एसोसिएशन के महामंत्री के रूप में चुने जा चुके हैं.
इस बार वह प्रदेश अध्यक्ष के रूप में चुने गये हैं. इसके अलावा एसोसिएशन का महामंत्री सुरवींद पासवान, कोषाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, संगठन महामंत्री दिनेश दुबे के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष एक के पद पर प्रदीप कुमार सिंह यादव और दो के पद पर मुरली मनोहर को चुना गया है.
निर्मल और शमशेर शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में सेवा से बर्खास्त
इससे पहले मेन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह और महामंत्री शमशेर सिंह को शराब पीकर हंगामा करने और अनुशासनहीनता के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. इनके पद से हटने के बाद पुरानी कार्यसमिति भंग करते हुए नये सिरे से चुनाव कराया गया है. इसके अलावा बिहार पुलिस एसोसिएशन (वायरलेस शाखा) के अध्यक्ष के रूप में राजीव कुमार सिन्हा को फिर से इस पद के लिए चुन लिया गया है. उपाध्यक्ष के पद पर कुमार नगेन्द्र यादव, सचिव विनोद कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष रणजीत कुमार और संयुक्त सचिव जमुना दयाल चुने गये हैं.