27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण के कारण अशोक राजपथ पर जाम में फंसते हैं वाहन, फुटपाथ गायब, घंटों लगता है जाम

पटना : शहर की सड़कों का हाल बेहाल है. अधिकतर सड़कों की चौड़ाई मानक से बहुत कम है. भले ही जाम की समस्या से निजात पाने के लिए शहर में फ्लाईओवरों का जाल बिछाया जा रहा हो, मगर कुछ सड़कें तो उस के लिए भी वाजिब नहीं दिखतीं. जहां फ्लाईओवर बनाये जा सकें. उन्हीं सड़कों […]

पटना : शहर की सड़कों का हाल बेहाल है. अधिकतर सड़कों की चौड़ाई मानक से बहुत कम है. भले ही जाम की समस्या से निजात पाने के लिए शहर में फ्लाईओवरों का जाल बिछाया जा रहा हो, मगर कुछ सड़कें तो उस के लिए भी वाजिब नहीं दिखतीं. जहां फ्लाईओवर बनाये जा सकें. उन्हीं सड़कों में से एक सबसे पुरानी सड़क अशोक राजपथ है.

अशोक राजपथ कभी इतिहास के पन्नों में भी जाना जाता था. लेकिन अब इस सड़क को सिर्फ जाम के लिए जाना जाता है. अशोक राजपथ के दोनों तरफ फुटपाथ पर स्थायी कब्जा बना रहता है. अाये दिन इस सड़क पर दिन के पीक आवर में जाम लगता है और जब जाम लग जाये, तो लोगों को घंटों की जलालत झेलनी पड़ती है.

अवैध वेंडरों ने जमाया है फुटपाथ पर कब्जा
अशोक राजपथ पर कारगिल चौक से लेकर एनआईटी मोड़ तक अवैध वेंडरों का कब्जा रहता है. इस कारण सड़क के दोनों तरफ कहीं भी फुटपाथ दिखते ही नहीं हैं. कहीं फुटपाथ पर सामने वाले दुकानदारों ने ही कब्जा किया है. तो कहीं चाय, फुटपाथी कपड़ा दुकान से लेकर कई तरह के सामान बेचने वालों ने अपना कब्जा किया. पीएमसीएच के सामने इस अतिक्रमण के कारण स्थिति और भीषण हो जाती है. इसके अलावा एनआईटी मोड़ के बाद अशोक राजपथ डबल लेन से सिंगल लेन हो जाता है. इस कारण जाम की समस्या और बढ़ जाती है. इन इलाकों से लेकर पटना सिटी क्षेत्र तक ऐसी स्थिति है कि जाम नहीं लगने की स्थिति में भी वाहन दस किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अधिक नहीं चल सकते हैं.
प्रकाश पर्व पर बदल गयी थी सूरत
बीते वर्ष दिसंबर माह से लेकर जनवरी तक राज्य सरकार ने प्रकाश पर्व का आयोजन किया था. तब पटना सिटी क्षेत्र में स्थित गुरु गोविंद सिंह के जन्म स्थान गुरुद्वारा का मुख्य मार्ग अशोक राजपथ ही था. इस कारण से प्रकाश पर्व के दौरान नगर निगम की टीम ने कई दिनों तक अभियान चलाकर सड़क को एकदम जाम व अतिक्रमण मुक्त करा दिया था. यहां तक की इस सड़क पर सफाई के बाद पानी का भी छिड़काव किया जाता था. तब एक माह तक सड़क की सूरत बेहद ही अच्छी हो गयी थी, फिलहाल प्रकाश पर्व के समापन के दौरान एक बार फिर से स्थिति में सुधार होगा, लोगों को इसकी उम्मीद है.
बोले दुकानदार
अतिक्रमण हटाने के साथ सड़क पर कचरा फेंकने वालों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. कई जगहों पर कचरा प्वाइंट बने हुए हैं. जाम से निबटने के लिए और अधिक ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की नियुक्ति होनी चाहिए.
-साहिल, दुकानदार
अशोक राजपथ पर जाम लगता ही है. लोग जब सामान खरीदने दुकान पर जाते हैं, तो सड़क पर ही वाहन पार्क कर देते हैं, जो जाम होने का मुख्य कारण है.
-तनवीर, दुकानदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें