31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला हिंसा के विरुद्ध निकाला गया स्कूटी जागरूकता मार्च

पटना: बेटी जिंदाबाद अभियान के तहत महिला हिंसा के विरुद्ध स्कूटी जागरूकता मार्च निकाला गया. एक्शन एड की ओर से निकला यह मार्च विधानसभा गाेलंबर से कारगिल चौक तक निकाला गया. समाज कल्याण विभाग की मंत्री मंजू वर्मा ने स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.उन्होंने कहा कि बेटी जिंदाबाद अभियान के जरिये […]

पटना: बेटी जिंदाबाद अभियान के तहत महिला हिंसा के विरुद्ध स्कूटी जागरूकता मार्च निकाला गया. एक्शन एड की ओर से निकला यह मार्च विधानसभा गाेलंबर से कारगिल चौक तक निकाला गया. समाज कल्याण विभाग की मंत्री मंजू वर्मा ने स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.उन्होंने कहा कि बेटी जिंदाबाद अभियान के जरिये एक्शन एड समाज में बेटियों को आगे बढ़ने का संदेश दे रही है. बेटियां अब अपने अधिकारों को लेकर जागरूक हुई हैं.
एक्शन एड के क्षेत्रीय प्रबंधक सौरभ कुमार ने कहा कि संस्था की ओर से 15 राज्यों में बेटी जिंदाबाद अभियान चलाया जा रहा है. इसके जरिये समाज के हर वर्ग की महिलाअों को हिंसा के विरूद्ध जागरूक किया जा रहा है. कार्यक्रम पदाधिकारी शाहदा बारी ने कहा कि हर वर्ष 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिला हिंसा के विरुद्ध एक पखवाड़ा मनाया जाता है. इसी क्रम में शनिवार को स्कूटी मार्च निकाला गया. मौके पर एक्शन एड के एकराम, रत्नेश, विकलांग अधिकार मंच की कुमारी वैष्णवी, दीपक कुमार, शुभ राजपुत व ममता भारती समेत अन्य उपस्थित रहे.

बाल विवाह के खिलाफ किया जागरूक: पटना. भारतीय लोकमंच पार्टी की ओर से शनिवार को पटना वीमेंस कॉलेज में दहेज प्रथा एवं बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया. कॉलेज की छात्राओं ने दहेज और बाल-विवाह अभियान में शामिल होकर देहज मुुक्त बिहार बनाने का संकल्प लिया. वहीं, कोशिश चैरिटेबल ट्रस्ट व सेव द चिल्ड्रेन की ओर से दस शहरी स्लम इलाकों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें