कोतवाली थाने के समीप मसजिद गली में कार्रवाई
मकान से आपत्तिजनक सामान बरामद
पटना : कोतवाली थाना के समीप मसजिद गली स्थित खाली पड़ी दुकान में छापेमारी कर पुलिस ने सेक्स रैकेट का परदाफाश किया है. छापेमारी में पुलिस ने दो जोड़ों को हिरासत में लिया है. लड़कों की पहचान जहानाबाद के कल्पा थाने के जामुक गांव निवासी रंजीत कुमार व श्री कांत कुमार के रूप में हुई है. मकान से आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये हैं.
शक पर हुई छापेमारी : पुलिस को मंगलवार की शाम सूचना मिली कि कुछ जोड़े उक्त दुकान में गये हैं. पुलिस ने रेकी की, लेकिन कोई मामला नहीं दिखा. रात में पुलिस को फिर सूचना मिली, तो बुधवार की सुबह पुलिस सिविल ड्रेस में उक्त दुकान की जांच की. दुकान से युवती की आवाज आ रही थी. उक्त पुलिसकर्मी ने इसकी सूचना पुलिस के उच्चधिकारी को दी, जहां से आदेश मिलने के बाद वहां छापेमारी की गयी.
भागने की कोशिश : पुलिस ने दुकान का दरवाजा खटखटाया. जैसे ही रंजीत कुमार ने दरवाजा खोला. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस की आवाज सुन बगल की खाली दुकान के पिछले दरवाजे से श्री कांत कुमार ने बाउंड्री कूद कर भागने की कोशिश की, लेकिन वह पकड़ा गया. मकान में दोनों युवती आपत्तिजनक हालत में जमीन पर लेटी हुई थीं. पुलिस युवक समेत युवती को हिरासत में लेकर थाने लायी.
फैमिली रेस्टोरेंट के नाम पर हो रहा था देह व्यापार
पटना सिटी : सुल्तानगंज पुलिस ने मंगलवार की रात महेंद्रू में एक फैमिली रेस्टोरेंट में छापा मार कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. इस दौरान बंद केबिन में एक जोड़ा आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया, जबकि दूसरे केबिन में एक युवक टेबुल के नीचे छिपा था. पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक, मैनेजर, वेटर और युवक-युवती को गिरफ्तार कर लिया. पांचों के खिलाफ धारा 3/4/5, 290/ 34 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रभारी थानाध्यक्ष लाल मोहन सिंह ने बताया कि प्राथमिकी में मालिक राजेश कुमार, उसके भतीजे व पाटर्नर धीरज कुमार, मोनू कुमार, वेटर मुकेश कुमार, सागर कुमार और अशोक राय को आरोपित किया गया है.
पुलिसकर्मियों को देखते ही पकड़े जाने के भय कुछ लोग फरार भी हो गये थे. छापेमारी दल किसी के भागने की बात से इनकार कर रहा है. बताते चलें कि इससे पहले 30 जुलाई, 2013 को आलमगंज पुलिस ने गायघाट में संचालित एक रेंस्टोरेंट में छापेमारी की थी. उस छापेमारी में 26 युवतियों को मुक्त कराया गया था, जबकि संचालक व ग्राहक समेत 32 गिरफ्तार हुए थे.