पटना : विकलांगों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए ट्रेन की यात्र में बर्थ को लेकर अब सहूलियत मिलेगी. मिडिल या अपर बर्थ का टिकट होने पर ऐसे यात्रियों को कोच कंडक्टर से संपर्क करना होगा. रेलवे बोर्ड ने निर्देशित किया है कि ट्रेन खुलने के बाद बचे हुए मौजूदा बर्थ में से लोअर बर्थ का एलॉटमेंट प्राथमिकता के आधार पर विकलांगों व सीनियर सिटीजन को करना होगा.
इस सुविधा के अमल में आने के बाद ऐसे यात्रियों को बहुत राहत मिलेगी. रेलवे के आरक्षण केंद्र पर विकलांगों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग काउंटर की सुविधा देने के बाद पहली बार बोर्ड ने अब ट्रेन में भी बर्थ को लेकर विशेष सुविधा देने का फैसला किया है. काउंटर पर मिडिल व अपर बर्थ मिलने के बाद भी इस श्रेणी के यात्री ट्रेन में लोअर बर्थ की डिमांड को लेकर कोच कंडक्टर व टीटीइ से मिल सकते हैं.
ट्रेन स्टेशन से छूटने के बाद किसी यात्री के नहीं आने तथा अगले स्टेशन पर आरक्षण बर्थ के खाली होने पर बर्थ एलॉट करते समय विकलांग व वरिष्ठ नागरिक यात्रियों को प्राथमिकता देनी होगी. इसमें यह भी कहा गया है कि लोअर बर्थ को एलॉट करने के बाद कोच कंडक्टर व टीटीइ को आरक्षण चार्ट में इसका उल्लेख करना होगा. मालूम हो कि 45 वर्ष से अधिक व गर्भवती महिला को पहले से यह सुविधा दी जा रही है.