Advertisement
खानकाह मुजीबिया में 400 वां उर्स 30 से
आबिद हुसैन पटना : खानकाह मुजीबिया, फुलवारीशरीफ में तीन दिवसीय उर्स 30 नवंबर से शुरू होगा. पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के अवसर पर एक दिसंबर को यहां उर्स होगा. 400वें उर्स के मौके पर इस बार पाकिस्तान, बांग्लादेश, जम्मू-कश्मीर, अजमेर शरीफ, नेपाल, लखनऊ, कोलकाता, मुुंबई, चेन्नई के अलावा बिहार, झारखंड एवं यूपी […]
आबिद हुसैन
पटना : खानकाह मुजीबिया, फुलवारीशरीफ में तीन दिवसीय उर्स 30 नवंबर से शुरू होगा. पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के अवसर पर एक दिसंबर को यहां उर्स होगा. 400वें उर्स के मौके पर इस बार पाकिस्तान, बांग्लादेश, जम्मू-कश्मीर, अजमेर शरीफ, नेपाल, लखनऊ, कोलकाता, मुुंबई, चेन्नई के अलावा बिहार, झारखंड एवं यूपी से भी जायरीन (श्रद्धालु) आयेंगे. इस दिन मू-ए-मुबारक (मोहम्मद साहब के पाक बाल एवं नाखून) की जियारत की जायेगी. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है.
हर साल उर्दू तारीख 12 रबी उल अव्वल को मू-ए-मुबारक की जियारत की जाती है. उर्स के मौके पर राज्य सरकार के अलावा विभिन्न दलों एवं आसपास के इलाकों से यहां चादरपोशी की जाती है.
बिहार में इसकी शुरुआत हजरत ताजुल आरफीन मखदुम शाह मोजीबुल्लाह कादरी ने की. इसक बाद हर साल यहां उर्स होता आ रहा है. दरअसल 12 रबी उल अव्वल को पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की बेलादत (पैदाइश) हुई थी. हर साल इस तारीख को मुस्लिम धर्मावलंबी ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाते हैं. हुजूर के बाल, नाखून बिहार के फुलवारीशरीफ के अलावा मनेरशरीफ, बिहारशरीफ, अरवल आदि इलाकों में भी सुरक्षित है.
खानकाह मुजीबिया की स्थापना मुगलकाल में हजरत ताजुल आरफीन मखदुम शाह मोजीबुल्लाह कादरी ने की. यहां तब से एक मदरसा कायम है. उस समय इस मदरसे में हिंदू भी अरबी-फारसी की तालीम ग्रहण करते थे. ब्रह्म समाज के संस्थापक राजा राम मोहन राय ने भी यहां से फारसी की तालीम ली थी. इस मदरसे में लगभग 4000 बहुमूल्य दुर्लभ पुस्तकें आज भी मौजूद हैं.
इनमें औरंगजेब की भी लिखित पुस्तकें हैं. राज्य सरकार ने चार साल पहले इस खानकाह को पर्यटन स्थल के रूप में घोषित करने का आश्वासन दिया था. इसके लिए कई काम भी हो चुके हैं. खानकाह को जीर्णोद्धार भी हो चुका है, परंतु इसे पर्यटन स्थल का दर्जा अभी तक नहीं मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement