Advertisement
जम्मू में बर्फबारी से गिरा न्यूनतम पारा, सर्दी बढ़ी
सामान्य से तीन डिग्री नीचे आया तापमान, शीतलहरी की आशंका जम्मू में बर्फबारी होने से बिहार का न्यूनतम पारा सामान्य से तीन डिग्री व अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे गिरा है. बुधवार को सुबह में तेज ठंड रही और दिन में धूप भी हल्की रही. इससे पटना का न्यूनतम पारा 10.5 डिग्री व […]
सामान्य से तीन डिग्री नीचे आया तापमान, शीतलहरी की आशंका
जम्मू में बर्फबारी होने से बिहार का न्यूनतम पारा सामान्य से तीन डिग्री व अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे गिरा है. बुधवार को सुबह में तेज ठंड रही और दिन में धूप भी हल्की रही. इससे पटना का न्यूनतम पारा 10.5 डिग्री व अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसे ही गया का न्यूनतम पारा 9.1 डिग्री, भागलपुर न्यूनतम 11.6 एवं पूर्णिया 12.8 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अभी बिहार में पछुआ हवा यानी कश्मीर की ओर से हवा पहुंच रही है. इस कारण से लगातार तापमान में गिरावट हो रही है. अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा और अधिकतम तापमान कम रहा, तो जल्द ही शीतलहर का प्रभाव दिखेगा.
नवंबर में दो साल बाद 10 डिग्री पहुंचा पारा
नवंबर माह में ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 2014 में 25 दिसंबर को न्यूनतम पारा 10 डिग्री तक पहुंचा था, लेकिन 2017 में 22 नवंबर को ही न्यूनतम पारा 10.5 डिग्री तक पहुंच गया है. जिसको देख कर इस बार पूर्व से अनुमानित अधिक ठंड की बात सच साबित हो रही है.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी रहेगी और सुबह व शाम के बाद लोगों को तेज ठंड लगेगी. पूर्व के रिकाॅर्ड को देखा जाये, तो 29 नवंबर, 1952 में पटना का न्यूनतम तापमान गिर कर 7.7 डिग्री तक पहुंच गया था और जिस तरह से पारा में गिरावट हो रही है. ऐसे में यह रिकॉर्ड टूटने की संभावना बन गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement