Advertisement
स्पेन की कंपनी पटना को बनायेगी स्मार्ट सिटी
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में पांच कंपनियों में से तय की गयी कंपनी पटना : स्मार्ट सिटी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक मंगलवार को की गयी. बैठक मुख्य रूप से प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी के चयन के लिए की गयी थी. बैठक में स्मार्ट सिटी में स्पेन की कंपनी इप्टिसा (eptisa servicious de ingnieria s.l) […]
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में पांच कंपनियों में से तय की गयी कंपनी
पटना : स्मार्ट सिटी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक मंगलवार को की गयी. बैठक मुख्य रूप से प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी के चयन के लिए की गयी थी. बैठक में स्मार्ट सिटी में स्पेन की कंपनी इप्टिसा (eptisa servicious de ingnieria s.l) प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी काे काम दिया गया. कंपनी अब पटना को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सभी योजनाओं को भौतिक रूप देने के लिए विकास का खाका तैयार करेगी.
गौरतलब है कि स्पेन, जापान व जर्मनी सहित अन्य देशों की कुल पांच कंपनियों ने तकनीकी बिड फाइनल किया था. इसमें स्पेन की कंपनी को सफलता मिली. गौरतलब है कि यह कंपनी पटना के अलावा जयपुर, इंदौर, उदयपुर व काकीनाड़ा में काम कर रही है. कंपनी के विश्व भर के 45 देशों में 1800 से अधिक प्रोफेशनल काम कर रहे हैं. अकेले भारत व बांग्लादेश में 438 एक्सपर्ट काम कर रहे हैं. बैठक की अध्यक्षता प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने की. इसमें नगर आयुक्त अभिषेक सिंह, मेयर सीता साहू सहित अन्य लोग मौजूद थे.
43 एक्सपर्ट करेंगे काम
पीएमसी के फाइनल होने के साथ ही बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कंपनी को तीन सप्ताह के भीतर अपना कंपनी माॅडल तैयार करने का निर्देश दिया है. कंपनी को पटना शहर के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में कुल 43 एक्सपर्ट लगाने के लिए कहा गया है. इसके लिए दो दर्जन से अधिक पद बनाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement