21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलित सहायिका की शिकायत पर हरकत में आया मंत्रालय

पटना : नौ साल से न्याय के इंतजार में सरकार की ओर टकटकी लगाकर बैठी समिता देवी की आस अब धूमिल पड़ने लगी है. बार-बार गुहार के बाद भी इस दलित सहायिका को राहत नहीं मिली तो भारत सरकार से शिकायत की गयी. अब महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अवर सचिव मनोज कुमार ने […]

पटना : नौ साल से न्याय के इंतजार में सरकार की ओर टकटकी लगाकर बैठी समिता देवी की आस अब धूमिल पड़ने लगी है. बार-बार गुहार के बाद भी इस दलित सहायिका को राहत नहीं मिली तो भारत सरकार से शिकायत की गयी. अब महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अवर सचिव मनोज कुमार ने समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई करते हुए अवगत कराने को कहा है. पटना सदर के कमला नेहरू नगर के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 40 की सहायिका समिता देवी की पीड़ा ही कुछ ऐसी है.
आरोप है कि पटना सदर-2 के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 40 कमला नेहरू नगर में वह 10 सालों से दलित सहायिका के रूप में कार्यरत है. केंद्र की सेविका की मौत हो गयी, लेकिन सेविका के पद पर उसकी नियुक्ति नहीं की गयी.
इसके लिये मुख्यमंत्री दरबार से लेकर आईसीडीएस निदेशालय तक से गुहार लगायी. इसके बाद महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को शिकायत की गयी. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने समिता देवी की शिकायत का संज्ञान लिया है. अवर सचिव मनोज कुमार ने 14 सितंबर को समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें