Advertisement
बाइकर्स गैंग किंग्स ऑफ पटना का राधे गिरफ्तार
राधे एक बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की तैयारी में था पटना : बाइकर्स गैंग के खिलाफ पटना पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है. किंग्स ऑफ पटना गैंग के सरगना सुजीत कुमार यादव की गिरफ्तारी के चौबीस घंटे बाद पटना पुलिस ने इस गैंग के एक गुर्गे राधे सरकार उर्फ माेनू को भी […]
राधे एक बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की तैयारी में था
पटना : बाइकर्स गैंग के खिलाफ पटना पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है. किंग्स ऑफ पटना गैंग के सरगना सुजीत कुमार यादव की गिरफ्तारी के चौबीस घंटे बाद पटना पुलिस ने इस गैंग के एक गुर्गे राधे सरकार उर्फ माेनू को भी गिरफ्तारकिया है.
जबकि उसके तीन अन्य साथी फरार हो गये हैं. मोनू को रुपसपुर की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यहां बता दें कि राधे सरकार मंगलवार की देर रात एक बड़े आपराधिक वारदात को अंजाम देने की तैयारी में था. उसकी तैयारी लाखों रुपये के सामान से लोड एक ट्रक को लूटने की थी. इस वारदात को अंजाम देने के लिए राधे अकेले नहीं था, उसके साथ तीन साथी भी थे. लेकिन पुलिस टीम को आता देख वो फरार हो गये. हालांकि राधे सरकार पकड़ा गया.
दानिश हत्याकांड का है मुख्य आरोपित
राधे सरकार की तलाश पटना पुलिस को काफी दिनों से थी. समनपुरा के रहने वाले दानिश की हत्या कर दी गयी थी. किडनैप कर दानिश के साथ मारपीट की गयी थी. गंभीर हालत में उसे जगदेवपथ के पास फेंक दिया गया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. वारदात एक साल पहले ही है. दानिश हत्या कांड का राधे सरकार मुख्य आरोपित है. अब पटना पुलिस ट्रक लूटने पहुंचे राधे सरकार के फरार हुए उन तीन साथियों की तलाश में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement