Advertisement
बिहार : 30 लाख बच्चों का नहीं खुला बैंक खाता, राशि मिलने में हो रही दिक्कत
पटना : राज्य के प्रारंभिक स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का बैंक एकाउंट नहीं खुल पा रहा है. क्लास एक से आठ तक पढ़ने वाले 1.02 करोड़ छात्र-छात्राओं में से 72 लाख छात्र-छात्राओं का ही बैंक एकाउंट खुल सका है, जबकि इसमें से 64 लाख छात्र-छात्राओं का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक हो पाया […]
पटना : राज्य के प्रारंभिक स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का बैंक एकाउंट नहीं खुल पा रहा है. क्लास एक से आठ तक पढ़ने वाले 1.02 करोड़ छात्र-छात्राओं में से 72 लाख छात्र-छात्राओं का ही बैंक एकाउंट खुल सका है, जबकि इसमें से 64 लाख छात्र-छात्राओं का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक हो पाया है.
शिक्षा विभाग ने जहां बैंकों से लगातार बच्चों का बैंक खाता खोलने की अपील कर रहा है, लेकिन बैंक 10 साल से कम उम्र के बच्चे का उसके नाम पर खाता खोलने से इनकार कर रहा है.
स्थिति ये है कि क्लास एक से पांच में पढ़ने वाले 60,49,580 बच्चों में से 39,55,857 बच्चों का बैंक एकाउंट खुला है. अभी भी प्राथमिक विद्यालयों के करीब 21 लाख बच्चों का बैंक एकाउंट नहीं खुल सका है. पिछले वित्तीय वर्ष जिन बच्चों का बैंक एकाउंट नहीं खुल सका था उनके अभिभावकों के बैंक एकाउंट में राशि गयी थी, लेकिन शिक्षा विभाग स्पष्ट कर दिया है कि इस अभिभावकों के खाते में योजनाओं की राशि नहीं दी जायेगी.
दिसंबर में मिलनी है छात्र-छात्राओं को पोशाक और छात्रवृत्ति की राशि
क्लास संख्या खाता खुला आधार से लिंक
1-2 2,59,878 1,33,934 1,14,219
3-5 57,89,702 38,21,923 33,66,219
6-8 42,32,173 32,72,043 29,35,512
पिछले दिनों प्रधान सचिव आरके महाजन ने अधिकारियों की बैठक में 30 नवंबर तक हर हाल में सभी बच्चों का बैंक एकाउंट खोलने और उसे आधार कार्ड से लिंक करवाने का जिलों का निर्देश दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि बच्चों के बैंक खाता खोलने के जो भी प्रावधान हैं, उसी अनुसार बच्चों के खाते खोले जाये. शिक्षा विभाग ने इसके लिए सभी जिलों में नोडल पदाधिकारियों को भी इसकी मॉनीटरिंग करने की जिम्मेदारी दी है.
खुल रहा है खाता
दस साल से कम उम्र के बच्चों का उनके नाम पर खाता नहीं खोला जा रहा है. ऐसे बच्चों का उनके अभिभावक के साथ ज्वाइंट खाता खुल रहा है. जो बच्चे अपने अभिभावक के साथ खाता खुलवाने के लिए आ रहे हैं उनका बैंक एकाउंट खुल रहा है.
उमाकांत सिंह, अध्यक्ष, भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement