पटना : रूपसपुर थाना क्षेत्र स्थित आरा गार्डन मिनी मोटर गली में बीएनए न्यूज नामक संस्था की ओर से नौकरी देने के नाम पर जालसाजी की जा रही थी. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब पुलिस ने उसके कार्यालय में छापेमारी की. पुलिस ने संस्था के संचालक जालसाज चंद्रशेखर सिंह को पकड़ लिया.
खुद को ब्यूरो चीफ बताते हुए उसने पुलिस को काफी हड़काने का प्रयास किया. यहां तक कि उसने खुद को एंटी करप्शन फ्लाइंग स्क्वॉयड का सक्रिय सदस्य बताया. उसने भारत की सच्चई, भारत सरकार, प्रेस लिखा हुआ एक और आइ कार्ड दिखाया. लेकिन, पुलिस की सूचना पुख्ता थी.
पुलिस ने पूरे कार्यालय की तलाशी ली, सारी हकीकत सामने आ गयी. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी निशानदेही पर कई अन्य आइडी कार्ड व छात्रों को नौकरी देनेवाले दस्तावेज भी बरामद किये गये.
प्रति छात्र दो हजार की वसूली: संस्था के अंदर बैठे छात्रों ने पुलिस को बताया कि वे लोग बीएनए प्रेस में ट्रेनिंग ले रहे हैं. इसके एवज में प्रति छात्र दो हजार रुपये दिये गये हैं. छात्रों को बताया गया था कि ट्रेनिंग के बाद आइ कार्ड दिये जायेंगे, फिर प्रतिमाह छह हजार की नौकरी पर उनको रखा जायेगा. स्पाइ कैमरे के लिए अलग से दो हजार रुपये लिये जायेंगे. अगर छात्र किसी अन्य का एडमिशन कराते हैं तो कमीशन में छह सौ रुपये दिये जायेंगे. इस संबंध में एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि चंद्रशेखर सिंह ने नौकरी के नाम पर जालसाजी की बात स्वीकार की है.