Advertisement
मंडी में छापा, ब्रांडेड के नाम पर लोकल तेल का खेल
पटना सिटी : ब्रांडेड कंपनी के टीन में लोकल खाद्य तेल भर बेचने की शिकायत पर मारूफगंज मंडी में छापेमारी हुई. एसडीओ त्याग राजन के नेतृत्व में कार्रवाई से अफरा-तफरी मच गयी. टीम जब मंडी में प्रवेश कर रही थी. उसी समय ठेला पर 11 टिन में रखे 165 किलो खाद्य तेल को जब्त किया […]
पटना सिटी : ब्रांडेड कंपनी के टीन में लोकल खाद्य तेल भर बेचने की शिकायत पर मारूफगंज मंडी में छापेमारी हुई. एसडीओ त्याग राजन के नेतृत्व में कार्रवाई से अफरा-तफरी मच गयी. टीम जब मंडी में प्रवेश कर रही थी. उसी समय ठेला पर 11 टिन में रखे 165 किलो खाद्य तेल को जब्त किया गया. इस दौरान चालक ठेला छोड़ कर फरार हो गया. जब्त खाद्य तेल को मालसलामी पुलिस के हवाले कर दिया गया है. जब्त खाद्य तेल की कीमत लगभग पंद्रह हजार रुपये है. एसडीओ ने बताया कि जब्त खाद्य तेल की जांच करायी जायेगी.
दो दुकानों में छानबीन,अफरा-तफरी : खाद्य तेल जब्त करने के बाद मंडी में अफरा-तफरी मच गयी. दुकानों के शटर गिरने लगे. एसडीओ ने बताया कि इसी क्रम में दो दुकानों की जांच की गयी. दुकानदारों से कहा गया कि थोक स्तर पर खरीदे गये खाद्य तेल का बिल प्रस्तुत करें, लेकिन दुकानदारों ने बिल दिखाने में आनाकानी की. दो दिनों में बिल प्रस्तुत करने को कहा है.
पुराना है गोरखधंधा : ब्रांडेड कंपनी के जार व टीन में लोकल तेल व रिफाइंड बेचने का मामला काफी पुराना है. इसको लेकर अगमकुआं थाने की छोटी पहाड़ी पर बीते वर्ष छापेमारी हुई थी. खाजेकलां, मालसलामी व चौक थाना क्षेत्र में भी ब्रांडेड कंपनी के नाम से मिलते जुलते नाम से नारियल तेल तैयार कर बेचने का मामला प्रकाश में आया है. नक्कालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement