Advertisement
जांच के लिए लंबा इंतजार नहीं खत्म होगा वेटिंग सिस्टम
मधुमेह दिवस के उद्घाटन पर बोले स्वास्थ्य मंत्री पटना : सूबे के सरकारी अस्पतालों में अब मरीजों को जांच के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इससे अस्पतालों में जहां वेटिंग सिस्टम खत्म होगी, वहीं दूसरी ओर उसी दिन मरीज की जांच भी होगा. यह कहना है बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का. दरअसल […]
मधुमेह दिवस के उद्घाटन पर बोले स्वास्थ्य मंत्री
पटना : सूबे के सरकारी अस्पतालों में अब मरीजों को जांच के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इससे अस्पतालों में जहां वेटिंग सिस्टम खत्म होगी, वहीं दूसरी ओर उसी दिन मरीज की जांच भी होगा. यह कहना है बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का. दरअसल मंगलवार को विश्व मधुमेह दिवस के मौके पर गार्डिनर रोड अस्पताल में जागरूकता रैली व कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जिसका उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय व गार्डिनर रोड अस्पताल के अधीक्षक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में सबसे अधिक अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, ब्लड व एमआरआई जांच के लिए मरीजों को वेटिंग दी जाती है. लेकिन, जल्द ही अब इन अस्पतालों में मशीनों की क्षमता दो से तीन गुनी बढ़ा दी जायेगी, इससे मरीजों को जांच में मिलनेवाली वेटिंग सिस्टम खत्म हो जायेगी. साथ ही सभी जिला सरकारी अस्पतालों में डायलेसिस की सुविधा जल्द बहाल की जायेगी.
बातचीत के दौरान मंगल पांडेय ने कहा कि सरकार का खास ध्यान गार्डिनर रोड अस्पताल पर है. अब यहां की सुविधाओं में बढ़ोतरी की जायेगी. खासकर यहां के ओपीडी को फूली एसी, इमरजेंसी, बेडों की संख्या, डॉक्टरों की संख्या आदि की सुविधा बढ़ायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement