Advertisement
जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत लगेंगे स्मार्ट मीटर
पटना : राज्य में पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्मार्ट मीटर लगाया जायेगा. दक्षिण और उत्तर बिहार बिजली वितरण कंपनी पांच-पांच जिलों में इसकी शुरुआत कर सकती है. बिजली कंपनियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. स्मार्ट मीटर लगने से ऑफिस में बैठकर ही इसकी मॉनीटरिंग कर सकेंगे कि इसके साथ किसी प्रकार का छेड़छाड़ […]
पटना : राज्य में पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्मार्ट मीटर लगाया जायेगा. दक्षिण और उत्तर बिहार बिजली वितरण कंपनी पांच-पांच जिलों में इसकी शुरुआत कर सकती है. बिजली कंपनियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. स्मार्ट मीटर लगने से ऑफिस में बैठकर ही इसकी मॉनीटरिंग कर सकेंगे कि इसके साथ किसी प्रकार का छेड़छाड़ हुआ है या नहीं. वहीं उपभोक्ता कितना बिल आया और कितनी यूनिट बिजली बिल आया उसे भी देख सकेंगे.
देश भर में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए 750 करोड़ एलॉट किया गया है. इसमें उन्हीं राज्यों को लाभ दिया जायेगा जो उदय योजना के तहत बेहतर प्रदर्शन करेंगे. इसमें केंद्र सरकार कुल खर्च का 60 फीसदी राशि भी दे सकती है. इसके लिए केंद्रीय नीति पर खरा उतना होगा. केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि पांच सालों में सभी जिलों में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
दक्षिण बिहार बिजली वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक आर लक्ष्मणन ने बताया कि दक्षिण और उत्तर बिहार बिजली वितरण कंपनी पांच-पांच जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरुआत की जायेगी. इसकी सफलता के बाद दूसरे जिलों में लागू किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement