Advertisement
पार्टी के दौरान चली गोली, एक की मौत
सकरैचा की घटना : नौवीं का छात्र था अविनाश, परिजनों ने दर्ज करायी नामजद प्राथमिकी फुलवारीशरीफ : परसा बाजार के सकरैचा गांव में एक बच्चे के जन्मदिन की पार्टी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गयीं, जब नाच के दौरान चली गोली ने एक युवक की जान ले ली. जबकि, दूसरे घायल युवक को […]
सकरैचा की घटना : नौवीं का छात्र था अविनाश, परिजनों ने दर्ज करायी नामजद प्राथमिकी
फुलवारीशरीफ : परसा बाजार के सकरैचा गांव में एक बच्चे के जन्मदिन की पार्टी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गयीं, जब नाच के दौरान चली गोली ने एक युवक की जान ले ली. जबकि, दूसरे घायल युवक को इलाज के लिए हनुमान नगर में शंभु शिवम हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हालांकि पीएमसीएच में पोस्टमार्टम के दौरान उसमें हलचल हुई और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया. इधर गोली चलने से कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गयी और गोली चलाने वाला सुबोध पासवान मौके से फरार हो गया.
परसा बाजार थाने की पुलिस ने अविनाश कुमार के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच ले गयी. मृतक के परिजन ने हत्या की वारदात में सुबोध पासवान को नामजद कराते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतक अविनाश रामानंद राम गोविंद सिंह हाईस्कूल में नवमी का छात्र था.
जानकारी के अनुसार रविवार रात गांव के सुबोध पासवान के बच्चे के जन्मदिन की पार्टी में नाच हो रहा था. इस दौरान सुबोध पासवान अति उत्साह में आकर कट्टा से फायरिंग करने लगा.
कट्टा से निकली गोली इसी गांव के मुन्ना राम के बेटे अविनाश कुमार (16 वर्ष) के गर्दन को भेदती हुई बगल में बैठे गनौरी चौधरी के बेटे मनोज कुमार चौधरी (19 वर्ष) के सर में जा लगी.
गोली लगते ही मौके पर ही अविनाश कुमार की मौत हो गयी, जबकि मनोज कुमार चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर घटना के बाद नाच पार्टी भी सामान समेत निकल भागी. परसा बाजार थानेदार नंदजी प्रसाद ने बताया की पुलिस हत्यारोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही रही है. ग्रामीणों की मानें, तो नाच के दौरान कुछ युवक स्टेज पर चढ़ नर्तकियों के साथ नाचने लगे, जिसका विरोध सुबोध पासवान ने किया था. हालांकि अविनाश और मनोज स्टेज पर चढ़नेवालों में शामिल नहीं है.
मृतक अविनाश के पिता मुन्ना राम ने बताया की सुबोध पासवान के बेटे की जन्मदिन की पार्टी में नाच देखने उनका बेटा अविनाश कुमार भी गया था. उसके बेटे की सुबोध पासवान ने गोली मार कर हत्या कर दी.
अविनाश की मौके पर ही मौत : रविवार की रात गांव के सुबोध पासवान के बच्चे के जन्मदिन की पार्टी में नाच हो रहा था. इस दौरान सुबोध पासवान कट्टा से फायरिंग करने लगा.
कट्टे से निकली गोली गांव के मुन्ना राम के बेटे अविनाश कुमार (16 वर्ष) के गर्दन को भेदती हुई बगल में बैठे गनौरी चौधरी के बेटे मनोज चौधरी (19 वर्ष) के सर में जा लगी. गोली लगते ही मौके पर ही अविनाश की मौत हो गयी, जबकि मनोज कुमार चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर घटना के बाद नाच पार्टी भी सामान समेत निकल भागी.
परसा बाजार थानेदार ने बताया की पुलिस हत्यारोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही रही है. ग्रामीणों की मानें, तो नाच के दौरान कुछ युवक स्टेज पर चढ़ नर्तकियों के साथ नाचने लगे, जिसका विरोध सुबोध ने किया था. हालांकि अविनाश व मनोज उसमें शामिल नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement