Advertisement
प्रेमिका ने शादी से किया इन्कार तो युवक ने कर ली आत्महत्या
युवती से था प्रेम प्रसंग, घरवालों के दबाव में शादी से मना किया पटना : पटना जंक्शन स्थित साहेब होटल के कमरा नंबर 103 में समीर राज (25) ने फांसी का फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली. सोमवार की सुबह उसकी लाश कमरे में मिली. सुसाइड करनेवाला युवक खगौल का रहनेवाला है. उसका एक युवती […]
युवती से था प्रेम प्रसंग, घरवालों के दबाव में शादी से मना किया
पटना : पटना जंक्शन स्थित साहेब होटल के कमरा नंबर 103 में समीर राज (25) ने फांसी का फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली. सोमवार की सुबह उसकी लाश कमरे में मिली. सुसाइड करनेवाला युवक खगौल का रहनेवाला है.
उसका एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लेकिन, प्रेमिका ने घरवालों के दबाव में आकर शादी करने से इन्कार कर दिया. इसी बात से दुखी होकर समीर ने सुसाइड कर लिया है. चार भाइयों में समीर सबसे छोटा था. वह अभी पढ़ाई कर रहा था. उसके माता-पिता नहीं हैं. सुसाइड के बाद मृतक के परिवारवाले मौके पर पहुंचे. इनके आने के बाद ही कमरे के गेट को तोड़ा गया. डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर डॉ मो शिब्ली नोमानी और थानेदार ने जांच की.
रविवार की देर रात ही पहुंचा था होटल : समीर होटल साहेब में रविवार की देर रात करीब 1:50 मिनट पर पहुंचा था. सुबह में मोतिहारी जाने की बात कहीं. इसी आधार पर होटल मैनेजर ने कमरा नंबर 103 बुक कर दिया. आईडी और एड्रेस प्रूफ के तौर पर उसने अपना आधार कार्ड जमा कराया था. इसी से पहचान हुई. सुबह कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो जानकारी पुलिस को दी गयी.
पंखे से लटक गया था समीर : सुसाइड की सूचना पर कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. खिड़की को बाहर से धक्का देकर खोला गया. कमरे के अंदर झांकने पर समीर की लाश फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली. पुलिस ने परिवारवालों को जानकारी दी. थानेदार के अनुसार समीर के बैग से लेडीज कपड़े भी बरामद किये गये हैं. क्यों और कैसे आये, यह जांच का विषय है.
एफएसएल ने लिये सैंपल : मौके पर जांच के लिए एफएसएल की टीम भी पहुुंची थी. टीम ने जांच के लिए कुछ सैंपल लिये हैं.
अंतिम बार जिस नंबर पर हुई बात, उससे भी पूछताछ
समीर के सुसाइड का असली राज उसका मोबाइल फाेन ही खोलेगा. होटल बुक कराने के बाद उसकी बात एक ही मोबाइल नंबर पर कई बार हुई है. संभावना है कि वह अपनी प्रेमिका के संपर्क में था. उसे होटल में बुलाना चाहता था और फिर भाग कर शादी कराना चाहता था, लेकिन जब लड़की ने मना कर दिया, तो उसने अपने आप को खत्म कर लिया. ऐसा पुलिस समझ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement