Advertisement
डीपीओ को दी गयी सोशल मीडिया की जानकारी
पटना : जिला जनसंर्क पदाधिकारी भी सोशल मीडिया के तकनीकी जानकारी से लैस हो रहे हैं. इसी को लेकर सोमवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक अनुपम कुमार की अध्यक्षता में ई–एडवरटाइजमेंट, सोशल मीडिया, फेसबुक, टवीटर, इंस्टाग्राम, वाट्स-अप पर विकासात्मक एवं विभाग की सफलता की कहानी को अपलोड करना और सेंड करने की प्रक्रिया […]
पटना : जिला जनसंर्क पदाधिकारी भी सोशल मीडिया के तकनीकी जानकारी से लैस हो रहे हैं. इसी को लेकर सोमवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक अनुपम कुमार की अध्यक्षता में ई–एडवरटाइजमेंट, सोशल मीडिया, फेसबुक, टवीटर, इंस्टाग्राम, वाट्स-अप पर विकासात्मक एवं विभाग की सफलता की कहानी को अपलोड करना और सेंड करने की प्रक्रिया की तकनीकी जानकारी दी गयी.
अब इस तरह की तकनीकी जानकारी से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अवगत कराया गया. तकनीकी सत्र में पीआर एजेंसी के तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने ई एडवर टाइजमेंट के बारें में बताया कि अब जिले में ही सभी विभागों द्वारा सूचना एवं जन संपर्क विभाग में विज्ञापन दिया जायेगा.
जिलों के सूचना एवं जन संपर्क इकाई ऑन लाइन मुख्यालय पटना को विज्ञापन भेज देंगे. पीआर एजेंसी द्वारा तकनीकी रूप से जिलों में आने वाले विज्ञापन प्राप्त कर इसका प्रकाशन सुनिश्चित किया जायेगा और इसकी जानकारी जिलों को भी दी जायेगी.
विज्ञापन प्रकाशन के लिए सामान्य रूप का विज्ञापन 15 दिन पूर्व और अल्पकालीन सूचना टेंडर प्रकाशन के लिए सात दिन पूर्व विज्ञापन सूचना एवं जन संपर्क विभाग को देना होगा.
यदि सूचना प्रकाशन अत्यावश्यक हो तो संबंधित जिला के जिलाधिकारी सूचना जन संपर्क विभाग के सचिव से प्रकाशन हेतु अनुरोध भेजेंगे और अनुरोध में बताना होगा कि इसका प्रकाशन दूसरे दिन क्यों आवश्यक है.
सोशल मीडिया, ट्वीटर, फेसबुक पर सूचना तुरंत देने हेतु इसकी व्यावहारिक जानकारी दी गयी. उप सचिव, प्रशिक्षण संजय कृष्ण ने पदाधिकारियों को प्रशिक्षण के विभिन्न पहलुओं पर विशेष रूप से जानकारी दी. विजय कुमार, इलेक्ट्रोनिक अभियंता, सूचना जन सम्पर्क विभाग, पटना ने तकनीकी पहलू की जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement