Advertisement
जदयू कार्यकर्ताओं को मिलेगा टास्क : वशिष्ठ
पटना : जदयू के जिला स्तरीय कार्यकर्ता राजनीतिक सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 15 से 18 नवंबर तक सभी जिलों में होने वाले सम्मेलन में पार्टी के सभी पंचायत, प्रखंड, प्रकोष्ठ, जिला के अध्यक्ष, पदाधिकारी और सक्रिय सदस्य भाग लेंगे. सम्मेलन में गठित 10 टीमों के सदस्य मंगलवार की शाम तक सभी […]
पटना : जदयू के जिला स्तरीय कार्यकर्ता राजनीतिक सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 15 से 18 नवंबर तक सभी जिलों में होने वाले सम्मेलन में पार्टी के सभी पंचायत, प्रखंड, प्रकोष्ठ, जिला के अध्यक्ष, पदाधिकारी और सक्रिय सदस्य भाग लेंगे. सम्मेलन में गठित 10 टीमों के सदस्य मंगलवार की शाम तक सभी जगहों पर पहुंच जायेंगे. इसकी जानकारी जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने दी. पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि सम्मेलन में सामाजिक सरोकार के मुद्दे उठाये जायेंगे. बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को तेजी से चलाने के लिए टास्क दिये जायेंगे.
जदयू ने हाशिये पर फेंक दिये गये इन मुद्दों को अपने कार्यक्रमों के केंद्र में रखा और विकास की धारा से नीचे खड़े लोगों को मुख्य धारा से जोड़ना चाहा है. सरकार ने सात निश्चय कार्यक्रम इसकी बानगी है. उन्होंने कहा कि पार्टी बूथ स्तर पर एजेंट बहाल कर रही है और अब तक 1.55 लाख सक्रिय सदस्य बनाये गये हैं.
प्रेस कांफ्रेंस में विधान पार्षद संजय गांधी, प्रदेश महासचिव नवीन आर्य व अनिल कुमार मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर जदयू के राज्य कार्यकारिणी की बैठक 26 नवंबर को होगी. यह बैठक 1, अणे मार्ग में होगी. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement