Advertisement
जब नीतीश ने कहा, तेजस्वी तो बच्चे हैं, लालू ने हर तरीके से परिवार को फंसा दिया
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सीएम कंडिडेट बनाये जाने के सवाल पर लोक संवाद कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नेता बनाने का भी आरोप हम पर ही लग रहा है. तेजस्वी प्रसाद यादव तो बच्चे हैं. वे क्या करेंगे? पिता के स्वभाव पर ही जायेंगे. मां-बाप की संपत्ति अंतिम […]
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सीएम कंडिडेट बनाये जाने के सवाल पर लोक संवाद कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नेता बनाने का भी आरोप हम पर ही लग रहा है. तेजस्वी प्रसाद यादव तो बच्चे हैं. वे क्या करेंगे? पिता के स्वभाव पर ही जायेंगे. मां-बाप की संपत्ति अंतिम रूप से बेटे को ही जाती है. लालू प्रसाद ने पूरे परिवार को हर तरीके से फंसा दिया है. पूरा परिवार फ्रस्ट्रेशन में है.
सरकारी पैसों का गबन करने वालों पर होगी कार्रवाई : मुख्यमंत्री ने पटना व शिवहर में शौचालय निर्माण में घोटाला करने वालों और सरकारी पैसों का गबन करने वालों पर कार्रवाई का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे किसी को भी छोड़ा नहीं जायेगा, जिन्होंने घपला किया है.
इसके लिए किसी एनजीओ को पैसा दे दिया गया तो उन पर भी कानूनी कार्रवाई होगी. जहां तक किसी पंचायत या प्रखंड के ओडीएफ घोषित करने की बात है तो इसे वेरिफाई कर घोषित किया जाता है. सासाराम जिले को ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) का प्रस्ताव आया है. इसे चेक करने का निर्देश दिया गया है और थर्ड पार्टी से जांच कराने को कहा गया है.
शराबबंदी के खिलाफ काम करने वालों पर होगी कार्रवाई : सीएम ने कहा कि शराबबंदी के खिलाफ अगर कोई काम करता है तो उस पर कार्रवाई होगी. शराब की शिकायत करने पर कोई परेशान करता है तो डीजीपी को कहा गया है कि उन पर त्वरित कार्रवाई करें. मीडिया के साथ लोग भी इसे सामने लाएं, ताकि कार्रवाई हो सके. समाज में कुछ लोग होंगे जो ऐसा करते रहेंगे. उनसे सजग रहने की जरूरत है.
बिहार : जमीन की उपयोगिता बदलने में लगे दो साल, जांच का आदेश
पटना : जमीन की उपयोगिता बदलने में दो साल का समय लगने की शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे मामले की जांच कराने का आदेश दिया है. सोमवार को 1, अणे मार्ग में लोक संवाद कार्यक्रम में सीवान के प्रभात सिंह ने बताया कि उन्हें जमीन की उपयोगिता बदलने में काफी दौड़ना पड़ा. इसमें दो साल का समय लग गया और उनसे घूस के रूप में राशि की भी मांग की गयी. वे अपनी कृषि योग्य भूमि का उपयोग दूसरे काम में करना चाहते थे.
मुख्यमंत्री ने तत्काल भूमि सुधार विभाग को इस मामले की जांच करने अौर दोषियों पर अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वहीं, सुपौल से आये आलोक कुमार ने कहा कि जमीन के खतियान का नकल निकालने में परेशानी हो रही है. यह नहीं निकल पा रहा है. इस पर मुख्यमंत्री ने पूछा कि यह जमीन के खतियान की दूसरी कॉपी निकालने की प्रक्रिया आरटीपीएस में है या नहीं, तो अधिकारियों ने बताया कि ऐसा प्रावधान नहीं किया गया है. इस पर मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द खतियान की दूसरी कॉपी निकालने की प्रक्रिया को आरटीपीएस से जोड़ने का निर्देश दिया.
पुलिस समेत कर्मचारी हर काम के लिए मांगते हैं घूस : पूर्वी चंपारण से आये जय प्रकाश ने बताया कि पुलिस समेत सरकारी कर्मी हर काम के लिए घूस मांगते हैं. इस पर मुख्य सचिव ने बताया कि घूसखोरों पर सरकार कार्रवाई कर रही है. आये दिन ऐसे लोगों को पुलिस समेत निगरानी की टीम पकड़ती है. सरकार ने 650 कर्मियों को बर्खास्त भी कर दिया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पीड़ित पक्ष से ही कागज लाने की बात करने वाले को पुलिस सेवा में रहने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को पुलिस सेवा में नहीं रहने देना चाहिए. एेसे मामले को इओयू को गंभीरता से देखना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर उनकी नजर में ऐसा मामला आयेगा तो त्वरित व सख्त कार्रवाई होगी.
ऊर्जा विभाग अब हर पोल पर पुलिस का नंबर भी लिखेगा, जिसमें शराब व इसके धंधेबाजों को लेकर शिकायत की जा सकेगी. प्रदेश में बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान शुरू हुआ है, लेकिन शराबबंदी के पक्ष में भी अभियान जारी रहेगा. हो सकता है इस अभियान में जिसे लगाया गया है वह ही गड़बड़ी कर सकता है. ऐसे में वे विनम्र प्रार्थना करते हैं कि जहां कहीं भी घच-पच करने वाला दिखे तो उसके बारे में बताएं, उस पर कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement