छपरा. बहुचर्चित सोहैल हिंगोरा अपहरण कांड में चार वर्षों से फरार सोनू सिंह को एसटीएफ ने रविवार को दबोच लिया. गिरफ्तार सोनू सिंह सारण जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के चतुरपुर गांव के निवासी है. एसटीएफ की टीम ने सोनू को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह हाजीपुर स्टेशन पर ट्रेन से उतर कर अपने मामा के घर जा रहा था. इसी दौरान पहले एसटीएफ के पुलिस निरीक्षक अर्जुन लाल, सब इंस्पेक्टर मो मुश्ताक की टीम ने उसे दबोच लिया. ट्रेन से रांची से हाजीपुर स्टेशन पर उतरा और जब बाहर निकला,तभी उसे गिरफ्तार किया गया.
एसटीएफ ने पहले से ही जाल बिछा कर रखा था. सोनू सिंह के एक भाई को हाल ही में दमनद्वीप से रिमांड पर लाया गया है और इस मामले में सोनू सिंह के पिता नागमणि सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है. गौरतलब है कि गुजरात के उद्योगपति के पुत्र सोहैल हिंगोरा का अपहरण वर्ष 2013 में गुजरात से कर लिया गया था और नयागांव थाना क्षेत्र के चतुरपुर गांव में छिपा कर रखा गया था. अपहरणकर्ताओं ने 9 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की थी. सोहैल हिंगोरा को गुजरात पुलिस ने सारण पुलिस के सहयोग से बरामद किया था. डिश टीवी के नंबर के आधार पर लोकेशन पता लगा कर गुजरात पुलिस पहुंची थी