महेशखूंट-सहरसा एनएच 107 व मंझौली-चरौत एनएच 527सी के दस मीटर चौड़ीकरण के लिए टेंडर जारी किया गया है. इन सड़कों के निर्माण से सात जिलों में आवागमन की सुविधा बढ़ेगी. नेपाल जाने के लिए भी कनेक्टिविटी मिलेगी. दोनों एनएच के चौड़ीकरण करने की एनएचएआई ने प्रक्रिया शुरू की है.
Advertisement
153 किमी नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण से बढ़ेगी सुविधा
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने 14 अक्तूबर को सड़कों की जिन योजनाओं का शिलान्यास किया था, उसको लेकर प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसी सभा में केंद्रीय भूतल, परिवहन व सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने एनएच 107 व एनएच 527सी के चौड़ीकरण को लेकर शीघ्र प्रक्रिया शुरू किये जाने की घोषणा की थी. […]
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने 14 अक्तूबर को सड़कों की जिन योजनाओं का शिलान्यास किया था, उसको लेकर प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसी सभा में केंद्रीय भूतल, परिवहन व सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने एनएच 107 व एनएच 527सी के चौड़ीकरण को लेकर शीघ्र प्रक्रिया शुरू किये जाने की घोषणा की थी.
महेशखूंट से पूर्णिया एनएच 107 : महेशखूंट से पूर्णिया के बीच दो पैकेज में सड़क दस मीटर चौड़ी की जायेगी. एनएचएआई ने पहले पैकेज में महेशखूंट से सहरसा के बीच 90 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण के लिए टेंडर जारी किया है. सड़क के चौड़ीकरण पर 573 करोड़ खर्च होंगे.
मंझौली-चरौत एनएच 527 सी मंझौली-चरौत एनएच 527 सी मुजफ्फरपुर जिले के तीन प्रखंडों को जोड़ने के साथ दरभंगा व सीतामढ़ी जिले की भी कनेक्टिविटी बढ़ेगी. करीब 63 किमी लंबा टू लेन मुजफ्फरपुर-दरभंगा एनएच 57 सी में मंझौली चौक से कटरा, खौरा, जजुआर खरका, बसंत, मझौर, बहेड़ा, पुपरी होते हुए चरौत तक जायेगी. वहां एनएच 104 से सड़क जुड़ जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement