28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सहित तीन पर लुक आउट नोटिस

पटना : 14 करोड़ 37 लाख के शौचालय घोटाला मामले में पीएचईडी विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विनय कुमार सिन्हा, कैशियर बिटेश्वर प्रसाद सिंह व नवादा के एनजीओ आदि शक्ति सेवा संस्थान के संचालक उदय सिंह के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी हुआ है. इसके लिए पटना पुलिस ने सीआईडी को आवेदन दिया था. आवेदन में […]

पटना : 14 करोड़ 37 लाख के शौचालय घोटाला मामले में पीएचईडी विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विनय कुमार सिन्हा, कैशियर बिटेश्वर प्रसाद सिंह व नवादा के एनजीओ आदि शक्ति सेवा संस्थान के संचालक उदय सिंह के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी हुआ है. इसके लिए पटना पुलिस ने सीआईडी को आवेदन दिया था. आवेदन में शक जाहिर किया गया था कि यह लाेग इस घोटाले के मास्टरमाइंड हैं और ये लोग विदेश भी भाग सकते हैं. इसके बाद सीआईडी की तरफ से लुक आउट नोटिस जारी की गयी है.
कैशियर बिटेश्वर प्रसाद की तलाश में ओड़िसा में हुई छापेमारी, नहीं चढ़ा पुलिस के हत्थे : पिछले दिनों शौचालय निर्माण घोटाला मामले में पटना पुलिस की एक टीम ओड़िशा गयी थी. वहां से जांच कर शनिवार को वापस पटना आ गयी है. एसआईटी को फरार चल रहे कैशियर बिटेश्वर प्रसाद सिंह की तलाश में ओड़िशा भेजा गया था. पुलिस को पता चला था कि पटना से फरार होने के बाद से ही बिटेश्वर ने ओड़िशा के भुनेश्वर में अपना ठिकाना बना रखा है. वहां पर छापेमारी करने गयी टीम के हाथ कुछ ठोस सबूत भी लगे हैं.

लेकिन पुलिस की छापेमारी से पहले बिटेश्वर प्रसाद वहां से भाग निकला. उसने अपना ठिकाना बदल दिया है. सूत्रों कि मानें, तो बिटेश्वर साउथ इंडिया के एक शहर में है. स्पेशल टीम लगातार उसके लोकेशन को खंगालने में लगी है. जल्द ही बिटेश्वर पटना पुलिस के कब्जे में होगा. पुलिस के अनुसार 30 अगस्त से ही बिटेश्वर पटना में नहीं है. उन्हें इस घोटाले के राज खुल जाने का आभास था.

पहले भी गडबड़ी कर चुका है एग्जीक्यूटिव इंजीनियर : फरार चल रहे पीएचईडी विभाग के एग्जी​क्यूटिव इंजीनियर विनय कुमार सिन्हा पहले भी गड़बड़ी कर चुका है. वर्ष 2013 में अपने काम के दौरान इसने एक बड़ी गड़बड़ी की थी. इस मामले में पटना के एससी-एसटी थाने में विनय कुमार सिन्हा के खिलाफ एक एफआईआर भी दर्ज करायी गयी थी. मामले में कार्रवाई करने और इसकी संपत्तियों को जब्त करने के लिए इकोनोमिक ऑफेंस यूनिट को लिखा गया था. कंकड़बाग के एक अपार्टमेंट को जब्त करने की बात कही गयी थी. लेकिन उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें