पटना : एनडीए गंठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही रालोसपा के किशोर कुमार द्वारा उजियारपुर सीट से नामांकन किये जाने से गंठबंधन पर सवाल उठने लगे हैं. गंठबंधन के तहत यह सीट भाजपा को दी गयी है. वहां से नित्यानंद राय भाजपा के उम्मीदवार हैं.
भाजपा ने रालोसपा को तीन सीटें दी हैं. काराकाट से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, जबकि जहानाबाद से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार और सीतामढ़ी से राम कुमार शर्मा लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. गंठबंधन के तहत रालोसपा को कोई चौथी सीट नहीं दी गयी है. फिर भी उजियारपुर से रालोसपा के एक नेता के नामांकन करने से गंठबंधन पर सवाल उठने लगे हैं. किशोर कुमार के मैदान में डटे रहने पर गंठबंधन की सेहत बिगड़ सकती है.
रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार को उजियारपुर से किशोर कुमार के नामांकन करने की कोई सूचना ही नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं इस मामले में पता करता हूं. वहीं, रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुङो भी इस बात की जानकारी है. पार्टी की सहमति से ही किशोर कुमार ने नामांकन किया है.