28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शताब्दी गुरुपर्व :काम में लापरवाही व कोताही नहीं होगी सहन

समापन समारोह की तैयारियों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा, बैठक कर िदया िनर्देश पटना सिटी : देखिए! कार्य में लापरवाही व कोताही नहीं सहन होगी. दिन- रात कार्य कराएं. समय कम है. नवंबर तक कार्य पूर्ण होना चाहिए. जो एजेंसी काम नहीं कर रही है, उसे काली सूची में डालें. कुछ इसी अंदाज में अधिकारियों […]

समापन समारोह की तैयारियों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा, बैठक कर िदया िनर्देश
पटना सिटी : देखिए! कार्य में लापरवाही व कोताही नहीं सहन होगी. दिन- रात कार्य कराएं. समय कम है. नवंबर तक कार्य पूर्ण होना चाहिए. जो एजेंसी काम नहीं कर रही है, उसे काली सूची में डालें. कुछ इसी अंदाज में अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने शताब्दी गुरुपर्व के समापन व 351 वें गुरुपर्व के आयोजन को मूर्त रूप देने का आदेश दिया.
जिलाधिकारी तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों व विभाग के अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे थे. जिलाधिकारी ने बताया कि प्रकाश पर्व को लेकर विभागों की ओर से कराए जा कार्य की प्रतिदिन की रिपोर्ट ली जायेगी. बैठक में उपस्थित पथ निर्माण विभाग के अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि गुरु गोबिंद सिंह पथ में गड्ढा कर छोड़ दिया गया है.
नाला व सड़क निर्माण का कार्य दिन-रात कराएं ताकि 30 नवंबर तक कार्य पूरा हो सके. दरअसल स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी कि गड्ढा कर छोड़ दिया गया है, जिससे जाम लग रहा है.
एसडीओ राजेश रौशन को भी आदेश दिया कि निगरानी में कार्य कराएं. कंगन घाट को जोड़ने वाले रास्ते व पुलिया की मरम्मत कार्य शनिवार से आरंभ करने का निर्देश पुल निर्माण निगम को दिया. साथ फुटपाथ को ठीक करने, टेंट में बिजली के खंभे व ट्रांसफॉर्मर लगाने का आदेश दिया. अतिक्रमण हटाने, अनावश्यक टेलीफोन खंभे को हटाने व बोरिंग ठीक कराने व मोटर लगाने का आदेश दिया .
कार्य नहीं करने वाली एजेंसी को डालें काली सूची में
अनुबंध के बाद भी एजेंसी की ओर से स्ट्रीट लाइट के रखरखाव का कार्य नहीं किया जा रहा है. ऐसे में एजेंसी को काली सूची में डालने की अनुशंसा करते हुए नगर विकास विभाग को लिखने की बात जिलाधिकारी ने कही.
छोटा है लंगर हाॅल, होगी दिक्कत
बैठक के दरम्यान प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरजिदंर सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि बाइपास में टेंट सिटी बन रही है. उसमें निर्माणाधीन लंगर हाॅल छोटा है. इस पर डीएम ने एसडीओ व डीसीएलआर को निर्देश दिया कि सदस्यों से लंबाई व चौड़ाई की जानकारी ले उसे चौड़ा करायें. बैठक में प्रबंधक कमेटी के सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा, कनीय उपाध्यक्ष बीबी कंबलजीत कौर, अमरजीत सिंह सम्मी,एसडीओ, डीसीएलआर व निगम के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ-साथ वैशाली के डीसीएलआर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें