28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा दिवस आज, सीएम करेंगे उद्घाटन

पटना : देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती को शनिवार को बिहार सरकार शिक्षा दिवस के रूप में मनाने जा रही है. श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा मुख्य रूप से मौजूद […]

पटना : देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती को शनिवार को बिहार सरकार शिक्षा दिवस के रूप में मनाने जा रही है. श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे.
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे. समारोह में पटना विश्वविद्यालय के साइंस कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रो एचसी वर्मा को इस साल का शिक्षा सम्मान से मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे. सम्मान के रूप में प्रशस्ति पत्र और ढाई लाख रुपये का चेक दिया जायेगा. समारोह में पटना जिले के 1800 बच्चे शामिल होंगे. उद्घाटन सत्र के बाद बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जायेगा. समारोह में मौलाना आजाद की जीवनी पर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा.
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने शुक्रवार को समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में अपर सचिव मनोज कुमार, विशेष सचिव विनोद कुमार सिंह, बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह, जन शिक्षा निदेशक विनोदानंद झा, सहायक निदेशक गालिब खान, माध्यमिक शिक्षा परिषद की किरण कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें