Advertisement
बिहार : एनजीओ चेयरमैन का पति व डाटा ऑपरेटर गिरफ्तार
शौचालय घोटाले में एसआईटी की कार्रवाई पटना : पटना में हुए 14.37 करोड़ रुपये के शौचालय घोटाले में एसआईटी की कार्रवाई तेज हो गयी है. एसआईटी ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विनय कुमार सिन्हा (बिहार राज्य जल पर्षद अंचल-2 ऑफिस) के कार्यालय में तैनात डाटा ऑपरेटर प्रीति भारती को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पटना जिले के […]
शौचालय घोटाले में एसआईटी की कार्रवाई
पटना : पटना में हुए 14.37 करोड़ रुपये के शौचालय घोटाले में एसआईटी की कार्रवाई तेज हो गयी है. एसआईटी ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विनय कुमार सिन्हा (बिहार राज्य जल पर्षद अंचल-2 ऑफिस) के कार्यालय में तैनात डाटा ऑपरेटर प्रीति भारती को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पटना जिले के सालिमपुर थाने के लाखीपुर गांव के रहने वाले एनजीओ मां सर्वेश्वरी सेवा संस्थान की चेयरमैन बॉबी कुमारी के पति प्रवीण कुमार शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है.
एसआईटी ने बॉबी और प्रवीण को गिरफ्तार करने के लिए रांची के तेवरा क्लब बरियापुर में इंद्रपस्थ कॉलोनी स्थित घर पर छापेमारी की. इसके दौरान प्रवीण को पकड़ा गया, लेकिन बॉबी नहीं मिली. एसआईटी ने घर की तलाशी ली. जांच के दौरान घोटाले से जुड़े कई दस्तावेज भी मिले हैं. इस घोटाले में 24 घंटे के भीतर यह तीसरी गिरफ्तारी है. इससे पहले बक्सर से एसबीआई के डिप्टी मैनजर शिवशंकर झा को एसआईटी ने गिरफ्तार किया था. पुलिस अब शिवशंकर झा को रिमांड पर लेने की तैयारी में है.
बगैर हस्ताक्षर वाले चेक और एक डेबिट कार्ड भी बरामद : बॉबी के घर से बगैर हस्ताक्षर वाले कुछ चेक भी बरामद किये गये. एक डेबिट कार्ड भी मिला है. पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि कि घोटाले में प्रवीण ने पत्नी बॉबी का पूरा सहयोग किया है. इसी आधार पर उसकी गिरफ्तारी हुई है. वहीं पूरे मामले के मुख्य आरोपित एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विनय कुमार सिन्हा फरार चल रहे हैं. अब भी पुलिस की छापेमारी जारी है. बहुत जल्द बाॅबी को भी पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.
गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी
एसआईटी प्रवीण शर्मा और प्रीति भारती से लगातार पूछताछ कर रही है. प्रवीण शर्मा से उनके आवास से बरामद किये गये दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की जा रही है. इनकी निशानदेही पर अन्य लोगों के भी गिरफ्तारी की संभावना है. इसके अलावा एसआईटी की दूसरी टीम पटना के अलावा अन्य जिलों में छापेमारी करने में जुटी हुई है. कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी ले रखा है.
प्रीति के खाते में गये थे Rs 2.97 लाख
मधुबनी जिले के सालिमपुर के रहने वाले रणवीर भारती की बेटी प्रीति
भारती पिछले तीन साल से बिहार राज्य जल पर्षद अंचल-2 पटना में डॉटा ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थी. वह एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विनय कुमार सिन्हा के कार्यालय में सेवा दे रही थी. एसआईटी ने अपनी जांच में पाया है
कि प्रीति भारती के बैंक खाते में शौचालय निर्माण के 2.97 लाख रुपये जमा किये गये हैं. उसे पूरे मामले की जानकारी थी. उसने विनय कुमार सिन्हा के इशारे पर अपने खाते में पैसा ट्रांसफर कराया है. पुलिस ने बैंक खाता फ्रीज कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement