21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : वर्तमान एयरपोर्ट टर्मिनल भवन का विस्तार कैंटीन तक किया जायेगा

पटना : पटना एयरपोर्ट के वर्तमान टर्मिनल भवन का विस्तार होगा. वर्तमान टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल केवल 7200 वर्गमीटर है. यह सालाना पांच लाख यात्रियों को एकोमोडेट करने में ही सक्षम है, जबकि यहां पैसेंजर लोड बढ़ कर 30 लाख के आसपास पहुंच गयी है. हेवी पैसेंजर लोड भी संभालने के लिए 45 लाख यात्रियों […]

पटना : पटना एयरपोर्ट के वर्तमान टर्मिनल भवन का विस्तार होगा. वर्तमान टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल केवल 7200 वर्गमीटर है. यह सालाना पांच लाख यात्रियों को एकोमोडेट करने में ही सक्षम है, जबकि यहां पैसेंजर लोड बढ़ कर 30 लाख के आसपास पहुंच गयी है. हेवी पैसेंजर लोड भी संभालने के लिए 45 लाख यात्रियों की क्षमतावाला 57,000 वर्गमीटर का नया टर्मिनल भवन बनाया जा रहा है.
लेकिन, इसका निर्माण पूरा होने में अभी कम-से-कम साढ़े तीन साल और लगेंगे. तब तक यहां के हेवी पैसेंजर लोड को संभालने के लिए वर्तमान टर्मिनल भवन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है. इसको बढ़ा कर कैंटीन के पास तक किया जायेगा. भवन के विस्तार का काम अगले महीने शुरू हो जायेगा, जिसे तीन-चार महीने के भीतर पूरा कर लेने की योजना है.बढ़ेगा चेक इन एरिया: टर्मिनल भवन के विस्तार से चेक इन एरिया को बढ़ाने में मदद मिलेगी.
वर्तमान में चेक इन एरिया केवल 40 वर्गमीटर में स्थित है. इसके कारण वहां अत्यधिक भीड़-भाड़ और कई अवसरों पर आपाधापी की स्थिति भी रहती है. भवन के विस्तार से इसका क्षेत्रफल बढ़ कर लगभग डेढ़ गुना हो जायेगा. वहां यात्रियों के लिए अधिक कुर्सियां लगायी जा सकेंगी, जिससे यात्रियों को लाभ मिलेगा. विस्तारित क्षेत्र में यात्रियों की सुविधा के लिए एक नयी एक्स-रे बैगेज मशीन भी लगायी जायेगी.नया भवन बनने तक हेवी पैसेंजर लोड को संभालने के लिए लिया गया निर्णय, चार महीने में पूरा होगा निर्माण
जब तक नया टर्मिनल भवन नहीं बन जाता, यात्रियों की सुविधा के लिए हमने निर्णय लिया है कि वर्तमान टर्मिनल भवन को किनारे की तरफ बढ़ायेंगे. अगले तीन-चार महीने के अंदर ही हम इसे पूरा कर लेंगे, ताकि हेवी पैसेंजर लोड संभालने में सुविधा हो.
आरएस लाहौरिया, निदेशक, पटना एयरपोर्ट
– एक्स-रे मशीन की जगह बदली: वर्तमान टर्मिनल भवन का विस्तार शुरू करने से पहले पैसेंजरों की सुविधा के लिए वहां लगी तीन एक्स-रे बैगेज मशीन में से एक के जगह को बदलने का निर्णय लिया गया है. अगले एक दो दिन में इसे हटा कर चेक इन एरिया के किसी कोने में कर दिया जायेगा, जिससे यात्रियों को खड़ा रहने और बैठने की थोड़ी और जगह मिल सकेगी.
एयरक्राफ्ट मूवमेंट बढ़ कर हो जायेगा 20 हजार
पटना एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक का लोड 33 फीसदी सालाना बढ़ रहा है. पिछले वित्तीय वर्ष (2016-17) में 15,508 विमानों का पटना एयरपोर्ट से परिचालन हुआ.
चालू वित्तीय वर्ष (2017-18) के प्रथम छह महीने (अप्रैल-सितंबर 17) में 11,824 विमान यहां आये और गये. चालू वित्तीय वर्ष के अंत (मार्च 2018) तक यह संख्या बढ़ कर 20,000 के पार जाने का अनुमान है. पिछले वित्तीय वर्ष (2016-17) में 21,12,150 लोगों ने यहां से हवाई यात्राएं की. चालू वित्तीय वर्ष (2017-18) के प्रथम छह महीने (अप्रैल-सितंबर 17) में हवाई यात्रियों की संख्या 14,35,174 रही, जिसके वित्तीय वर्ष के अंत (मार्च 2018) तक बढ़ कर 30 लाख के पार कर जाने का अनुमान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें