पटना : राजधानी स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में ऊर्जा विभाग द्वारा शुक्रवार को आयोजित ‘एन इवनिंग विद सोनू निगम’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए. सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में बॉलीवुड के जाने-माने पार्श्व गायक सोनू निगम ने सुरों की महफिल सजायी. सोनू के गीतों को सुन कर पूरा एसके मेमोरियल हॉल दर्शकों की तालियों से गूंज उठा.
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पार्श्व गायक सोनू निगम को गुलदस्ता और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया. इस मौके पर ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, सांसद आरसीपी सिंह, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह समेत कई विधायक, विधान पार्षद, और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.