28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक और स्कूटी में भिड़ंत दो युवकों की गयी जान

पटना सिटी : दीदारगंज चेक पोस्ट से दक्षिण फोर लेन पर गुरुवार की सुबह स्कूटी को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस घटना में स्कूटी चालक व सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसी बीच चेक पोस्ट पर तैनात हाईवे पेट्रोलिंग के शौकत खां व मदनमोहन झा ने स्थानीय लोगों की मदद […]

पटना सिटी : दीदारगंज चेक पोस्ट से दक्षिण फोर लेन पर गुरुवार की सुबह स्कूटी को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस घटना में स्कूटी चालक व सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसी बीच चेक पोस्ट पर तैनात हाईवे पेट्रोलिंग के शौकत खां व मदनमोहन झा ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया.
जहां चिकित्सकों ने जगनपुरा, पटना निवासी राम बालक प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र छोटू को मृत घोषित कर दिया, जबकि 23 वर्षीय जख्मी बिट्टू को बेहतर उपचार के लिए एनएमसीएच से पीएमसीएच भेजा गया.
जहां इलाज के क्रम में उसकी माौत हो गयी. थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने बताया कि छोटू के शव का पोस्टमार्टम नालंदा मेडिकल कॉलेज में करा परिजनों को सौंप दिया गया है. हालांकि, थानाध्यक्ष की मानें तो बिट्टू के मरने की खबर नहीं है, जबकि मृतक छोटू के भाई राजीव रौशन ने बताया कि शाम को बिट्टू की मौत हो गयी है.
रौशन के अनुसार नालांदा के परवलपुर थाना क्षेत्र स्थित गांव में मेला लगता है. वहीं से रात भर मेला देखने के बाद दोस्त व रिश्ते में चचेरा भाई लगने वाले बिट्टू के साथ जगनपुरा घर लौट रहा था. तभी यह हादसा हुआ. छोटू बिहारशरीफ कॉलेज में पार्ट टू में पढ़ाई करता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें