पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्पष्ट किया है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) में पूछे गये गलत प्रश्नों को हटा कर ही मार्किंग की जायेगी. गलत प्रश्नों के लिए अभ्यर्थियों को अंक नहीं दिया जायेगा. समिति के सचिव अनूप कुमार सिन्हा ने बताया है कि अंतिम दिन तक आपत्तियां प्राप्त की गयीं. विशेषज्ञ कमेटी से सभी आपत्तियों की जांच करायी जा रही है.
साथ ही उन्होंने कहा कि टीइटी परीक्षा में पूछा गया कोई प्रश्न गलत मिला, तो तो उसे हटा कर ही मार्किंग की जायेगी. साथ ही संबंधित परीक्षार्थियों का संशोधित रिजल्ट जारी किया जायेगा. हालांकि, गलत प्रश्नों को हटा कर ही टीइटी के रिजल्ट की घोषणा की गयी है. बावजूद यदि अब भी कुछ प्रश्न गलत पाये जाते हैं, तो उन्हें हटा कर संशोधित रिजल्ट तैयार किया जायेगा. इसके अलावा विशेषज्ञों द्वारा जांच के क्रम में यदि कोई त्रुटि पायी जाती है, तो उसका लाभ उन अभ्यर्थियों को भी दिया जायेगा, जिन्होंने स्क्रूटनी या ओएमआर शीट प्राप्त करते हुए आपत्ति दर्ज नहीं करायी है.