Advertisement
बिहार : 28 लोगों पर दर्ज राजद्रोह का केस हो जायेगा समाप्त….जानें कैसे
हर्ष : चौंतीस वर्षों से नाट्य प्रदर्शन कानून का डंडा झेल रहे 28 लोगों ने केंद्र सरकार के फैसले से ली राहत की सांस भुक्तभोगी की जुबानी इस मामले में 28 नामजदों में से एक कैलूचक के विजय कुमार पंडित की मौत हो चुकी है. उनमें से अन्य लोगों से मिलने का प्रयास किया गया, […]
हर्ष : चौंतीस वर्षों से नाट्य प्रदर्शन कानून का डंडा झेल रहे 28 लोगों ने केंद्र सरकार के फैसले से ली राहत की सांस
भुक्तभोगी की जुबानी
इस मामले में 28 नामजदों में से एक कैलूचक के विजय कुमार पंडित की मौत हो चुकी है. उनमें से अन्य लोगों से मिलने का प्रयास किया गया, तो एक सोना लाल प्रसाद से मुलाकात हो पायी .
उन्हें जब कानून समाप्त होने की बात बतायी गयी, तो वे पहले खुशी से पागल हो उठे .बाद में उन्होंने कहा कि जवानी में दर्ज हुआ मुकदमा अब बुढ़ापे तक खींच कर ले आयी. सभी 28 के एक साथ इकठ्ठे नहीं हो पाने की वजह से कई बार बेल भी टूट गया .
कई बार पुलिस वारंट भी निर्गत कर चुकी है .शुरुआत में जेल जाने के बाद जमानत पर रिहा होने से लेकर आज तक सभी 28 एक बार इकठ्ठे नहीं हो पाये. इस वजह से केस में लगातार तारीख पर जाना पड़ता था.
उन्होंने बताया कि वर्ष 2003 में खुद के अलावा शिवकुमार विद्यार्थी एवं चंद्रदेव प्रसाद वर्मा के साथ बेल टूट जाने की वजह से इस मामले में जेल भी जाना पड़ था . उन्होंने कहा कि राजद्रोह जैसा मुकदमा दर्ज होने की वजह से किसी भी काम में काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी . कानून के समाप्त होने से वे सभी लोग खुश हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement