Advertisement
निरीक्षण में गायब मिले कई डॉक्टर, मांगा स्पष्टीकरण
पटना. कर्मचारी ड्रेस में क्यों नहीं हैं. डॉक्टर और नर्स ड्यूटी में क्यों नहीं दिख रहे हैं. वार्ड में सीनियर डॉक्टर कहां हैं, जूनियर डॉक्टर ही क्यों मरीज को देख रहे हैं? दवा काउंटर पर कर्मचारी क्यों नहीं हैं? इस तरह के सवाल पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ विजय कुमार गुप्ता कर्मचारियों से पूछ रहे थे. […]
पटना. कर्मचारी ड्रेस में क्यों नहीं हैं. डॉक्टर और नर्स ड्यूटी में क्यों नहीं दिख रहे हैं. वार्ड में सीनियर डॉक्टर कहां हैं, जूनियर डॉक्टर ही क्यों मरीज को देख रहे हैं? दवा काउंटर पर कर्मचारी क्यों नहीं हैं?
इस तरह के सवाल पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ विजय कुमार गुप्ता कर्मचारियों से पूछ रहे थे. दरअसल वे दो दिनों से औचक निरीक्षण कर रहे हैं. इमरजेंसी वार्ड, मेडिसिन सर्जिकल, सर्जिकल इमरजेंसी, राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक, टाटा वार्ड आदि कुछ वार्डों का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान अधिकांश वार्ड में लगे बेडों पर चादर गायब मिली, साथ ही डॉक्टर व कर्मचारी भी गायब मिले. प्रिंसिपल के निरीक्षण के दौरान सबसे अधिक लापरवाही ऑर्थोपेडिक्स इमरजेंसी में दिखी. यहां निरीक्षण के दौरान एक हड्डी के डॉक्टर गायब मिले. इस वार्ड में न तो नर्स दिखायी दी और न ही डॉक्टर. मरीजों से पूछताछ के दौरान पता चला कि यहां अक्सर डॉक्टर व कर्मचारी गायब रहते हैं. प्रिंसिपल ने गायब डॉक्टर से वार्ड में नहीं रहने पर विभाग के हेड से स्पष्टीकरण मांगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement