31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, जिंदा कारतूस का जखीरा बरामद, तीन गिरफ्तार

उतर प्रदेश एटीएस की टीम ने तीनों तस्कर से भी की पूछताछ फुलवारीशरीफ : पटना के फुलवारीशरीफ और खगौल की सीमा पर लख पर सोमवार की दोपहर एसटीएफ को उस समय बड़ी सफलता मिली. जब स्थानीय पुलिस की मदद से एक टवेरा गाडी पर सवार तीन तस्करों को धर दबोच लिया गया. एसटीएफ को गाड़ी […]

उतर प्रदेश एटीएस की टीम ने तीनों तस्कर से भी की पूछताछ
फुलवारीशरीफ : पटना के फुलवारीशरीफ और खगौल की सीमा पर लख पर सोमवार की दोपहर एसटीएफ को उस समय बड़ी सफलता मिली. जब स्थानीय पुलिस की मदद से एक टवेरा गाडी पर सवार तीन तस्करों को धर दबोच लिया गया. एसटीएफ को गाड़ी की तलाशी के बाद 315 बोर का 1320 जिंदा कारतूस बरामद किया है. तीनों तस्कर नालंदा जिला के बिहारशरीफ के रहने वाले हैं. गिरफ्तार तस्करों से यूपी की एटीएस की टीम भी पूछताछ की.
जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर को एसटीएफ को सूचना मिली थी कि कानपुर से भारी मात्रा में तस्कर टवेरा से जिंदा कारतूस लेकर बिहारशरीफ जा रहे हैं. एसटीएफ और स्थानीय पुलिस हरकत में आयी और पूरे इलाके में वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी.
फुलवारीशरीफ और खगौल की सीमा पर लख पर पुलिस चौकसी बढ़ गयी फुलवारीशरीफ थानेदार धर्मेंद्र कुमार दल-बल के साथ डटे रहे. तभी अचानक पुलिस की नजर तेजी से आ रहे लक्जर्री गाड़ी टवेरा पर पडी तो उस गाड़ी की जांच की गयी. इस दौरान बैग में 315 बोर का 1320 जिंदा कारतूस बरामद हुआ. टवेरा पर सवार कृष्णा, प्रवेज और नरेश तीनों तस्कर को धर दबोचा.
डीएसपी रामकांत प्रसाद ने कहा कि एसटीएफ को सूचना मिली थी टवेरा से भारी मात्रा में जिंदा कारतूस ले जाया जा रहा है. इसी सूचना पर फुलवारीशरीफ थानेदार के नेतृत्व में तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया है. कानपूर से कौन सप्लाइर था और कौन रिसीवर था. पुलिस इस बात की पता लगा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें