Advertisement
पटना : शराब के कारोबार में पकड़े गये 10 वाहन नीलाम, 30 लाख की आय
पटना : बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत शराब के कारोबार में संलिप्त अपराधियों की जब्त गाड़ियों की नीलामी सोमवार को मिलर हाईस्कूल परिसर में हुई. इसमें ट्रक, कंटेनर, स्काॅर्पियो, इनोवा, टेंपू, ठेला व साईकिल शामिल हैं. पहले दिन कुल 10 वाहनों की नीलामी हुई, जिसमें 30,56,450 रुपये सरकार को मिले. बाकी […]
पटना : बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत शराब के कारोबार में संलिप्त अपराधियों की जब्त गाड़ियों की नीलामी सोमवार को मिलर हाईस्कूल परिसर में हुई. इसमें ट्रक, कंटेनर, स्काॅर्पियो, इनोवा, टेंपू, ठेला व साईकिल शामिल हैं.
पहले दिन कुल 10 वाहनों की नीलामी हुई, जिसमें 30,56,450 रुपये सरकार को मिले. बाकी बची वाहनों की नीलामी एक सप्ताह में होगी. नीलामी के लिए विधिवत आदेश के बाद समाचार पत्रों में नीलामी की सूचना प्रकाशित की गयी है.
डीएम एसके अग्रवाल ने कहा कि यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह विभिन्न थानों में शराब के व्यापार के मामलों में जब्त गाड़ियों की नीलामी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement