रेलवे ने दी म्यूचुअल ट्रांसफर की सुविधा, पोर्टल पर करना होगा आवेदन
पटना : ट्रांसफर की इच्छा रखनेवाले रेलवे कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. देश के किसी कोने में नौकरी है, तो ऑनलाइन आवेदन करके ट्रांसफर पा सकते हैं. यह संभव होगा म्यूचुयल ट्रांसफर के लिए बनाये गये ऑनलाइन ट्रांसफर पोर्टल से. इसे रेलवे कार्मिक विभाग के दिल्ली मुख्यालय ने तैयार किया है. देश के सभी 17 जोन में मौजूद रेलवे के करीब 12 लाख कर्मचारी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करके ट्रांसफर की नयी और आसान सुविधा का लाभ ले सकते हैं.
इस सुविधा का लाभ प्रोबेशन पीरियड पार कर चुके रेलकर्मी ही उठा सकते हैं. इसमें म्यूचुअल ट्रांसफर को शामिल किया गया है. ट्रांसफर के लिए आवेदक को वेबसाइट पर ट्रांसफर मांग वाले स्थान व अपनी पूरी जानकारी अपलोड करनी होगी. रेलवे कार्मिक विभाग इसकी निगरानी करेगा और आवेदन के बाद वेबसाइट पर ही स्थिति की जानकारी देगा.
क्या है म्यूचुअल ट्रांसफर : एक जोन से दूसरे जोन में समान पद, समान विभाग व समान ग्रेड की ट्रांसफर प्रक्रिया को म्यूचुअल ट्रांसफर (पारस्परिक स्थानांतरण) कहते हैं. इसके अलावा ट्रांसफर के लिए निजी अनुरोध की प्रक्रिया भी अपनायी जाती है.
पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेगा लाभ : ऑनलाइन आवेदन में अगर एक ही पद पर दो या दो से अधिक आवेदन रहेगा तो पहले आवेदन करनेवाले कर्मचारी को वरीयता मिलेगी. पहले लाभ दिया जायेगा. यह रेलवे के कार्मिक विभाग की देखरेख में होगा. इसमें कारखाना के कर्मचारी भी आवेदन कर सकते हैं.
म्यूचुअल ट्रांसफर लेनेवाले कर्मचारियों को उसी पद पर तबादला होगा. प्रोमोशन का लाभ नयी तैनातीवाले स्थान के हिसाब से दी जायेगी. उसे यात्र भत्ता, पैकिंग भत्ता, स्पेशल रेलवे पास जैसी सुविधाएं नहीं मिलेंगी. ऑनलाइन ट्रांसफर सुविधा की शुरुआत होने से दलालों पर अंकुश लगेगा. इससे आम कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगी.