पटना सिटी : लगातार बढ़ रही गरमी की वजह से पावर ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ गया है. स्थिति यह है कि पावर ट्रांसफार्मर से जुड़े फीडर ट्रिप कर रहे हैं.
पावर ट्रांसफार्मर के फीडरों को ठंडा करने के लिए पानी का फव्वारा दिया जा रहा है. इसके साथ ही पंखे की हवा से भी उसे ठंडा किया जा रहा है. उसे ठंडा करने के लिए एक से दो घंटे बंद किया जा रहा है. पावर सब स्टेशन मीना बाजार, गायघाट, मंगल तालाब में स्थित करीब आधा दर्जन ऐसे फीडर हैं, जो लगातार ट्रिप कर रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि पावर ट्रांसफार्मर के रखरखाव नहीं होने की स्थिति में यह समस्या उत्पन्न हुई है. हालांकि, अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.