दानापुर : रूपसपुर थाना क्षेत्र के सबरी नगर में शुक्रवार की रात तीन हथियारबंद अपराधियों ने सोये हुए सकलदीप रविदास के पेट में गोली मार कर जख्मी कर दिया और फरार हो गया. इलाज के लिए उसे पीएमसीएच में भरती कराया गया़ जहां उसकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है़ जख्मी के बयान पर स्थानीय थाना में तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया.
जानकारी के अनुसार रूपसपुर थाने के सबरी नगर निवासी सकलदीप रविदास शुक्रवार को रात अपने घर के बाहर खटिया पर सोया हुआ था़ इसी दौरान देर रात तीन हथियारबंद अपराधियों ने सोये हुए अवस्था में उसे पेट में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर उसके परिजनों व स्थानीय लोग उसे तुरंत पीएमसीएच ले गये और इसकी सूचना रूपसपुर पुलिस को दी़ वहीं थानाध्यक्ष मृत्ंयुजय कुमार ने बताया कि जख्मी के बयान पर अज्ञात तीन अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है़