Advertisement
कोइलवर में पोल से टकराया पिकअप बिहटा निवासी दो लोगों की हुई मौत
आरा/कोइलवर : कोइलवर थाना क्षेत्र के गीधा गांव के पास रविवार को अनियंत्रित पिकअप बिजली के पोल से टकरा कर पलट गया, जिससे उस पर सवार एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल […]
आरा/कोइलवर : कोइलवर थाना क्षेत्र के गीधा गांव के पास रविवार को अनियंत्रित पिकअप बिजली के पोल से टकरा कर पलट गया, जिससे उस पर सवार एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृतकों की पहचान पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के बिहटा समस्तु स्थान निवासी छोटन महतो तथा ललन साव की पत्नी सोनी देवी के रूप में की गयी है. वहीं घायलों में मृतक का बड़ा भाई राम बाबू महतो, अमरनाथ, राहुल कुमार, दिलीप पासवान, वकील साव शामिल हैं. इस घटना में दो अन्य जख्मी राजकुमार और मुन्ना चौधरी का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.
बताया जा रहा है कि घटना के शिकार लोग बिहटा के निवासी है और सब्जी बेचने का कारोबार करते है. सभी लोग बक्सर जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के धरहरा गांव सब्जी खरीदने गये हुए थे. रविवार को वहां से गोभी खरीद कर पिकअप से बिहटा के लिए लौट रहे थे. इसी बीच रास्ते में गीधा गांव के समीप चालक नियंत्रण खो बैठा और पिकअप पोल से टकरा कर पलट गयी.
घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गयी. चालक घटना के बाद फरार हो गया. स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में इलाज के दौरान महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement