31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिला छात्र का शव, जाम की सड़क

जाम में फंसी राजद सुप्रीमो लालू की गाड़ी दानापुर : शनिवार को गंगा स्नान करने के दौरान पाटीपुल घाट पर डूबे छात्र गौतम का एक दिन बाद रविवार को भी शव बरामद नहीं होने पर आक्रोशित परिजनों व मोहल्ले के लोगों ने शाम में बेली रोड मुख्य मार्ग को रुकनपुरा के पास के टायर जला […]

जाम में फंसी राजद सुप्रीमो लालू की गाड़ी
दानापुर : शनिवार को गंगा स्नान करने के दौरान पाटीपुल घाट पर डूबे छात्र गौतम का एक दिन बाद रविवार को भी शव बरामद नहीं होने पर आक्रोशित परिजनों व मोहल्ले के लोगों ने शाम में बेली रोड मुख्य मार्ग को रुकनपुरा के पास के टायर जला कर सड़क जाम कर दिया.
जाम कर रहे लोग प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी कर रहे थे. जाम के कारण करीब एक घंटे तक आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया था. जाम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी गाड़ी रुकनपुरा ओवर ब्रिज पर फंस गयी थी. जाम के कारण गोला रोड मोड़, ओवर ब्रिज व जगदेव पथ तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी . थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने जाम कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि एनडीआरएफ के सहयोग से शव की खोजबीन की जा रही है. तब जाकर लोगों ने जाम हटाया गया.मालूम हो कि रूपसपुर थाने के रुकनपुरा निवासी सुनील कुमार विश्वकर्मा का 15 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर अपने दोस्तों के साथ दीघा के पाटीपुल घाट पर गंगा स्नान करने गया था.गंगा स्नान करने के दौरान गौतम डूब गया था.
मृतक छात्र गौतम के परिजनों ने बताया कि गंगा नदी से शव खोजबीन करने में प्रशासन धीमी गति से कार्य कर रहा है. शव बरामद नहीं होने पर परिजन आक्रोशित होकर सड़क पर उतर आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें