21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोकामा में राजेंद्र सेतु पर दिन भर लगा रहा जाम

मोकामा: कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के लिए विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शनिवार को राजेंद्र सेतु पर दिन भर हजारों श्रद्धालुओं के आवागमन से जाम लगा रहा. हालांकि, प्रशासन ने शुक्रवार की शाम से ही सेतु पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी थी. इसके बावजूद […]

मोकामा: कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के लिए विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शनिवार को राजेंद्र सेतु पर दिन भर हजारों श्रद्धालुओं के आवागमन से जाम लगा रहा. हालांकि, प्रशासन ने शुक्रवार की शाम से ही सेतु पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी थी. इसके बावजूद सेतु पर यात्री वाहनों का भी चलना दूभर हो गया था. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर मोकामा बीडीओ नीरज कुमार, सीओ जयकृष्ण प्रसाद, थानेदार अविनाश कुमार अलर्ट रहे.
मनेर. शनिवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मनेर हल्दीछपरा घाट पर सोन, गंगा व सरयुग नदियों की संगमस्थली पर गंगा स्नान के लिए लाखों श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस कारण हल्दीछपरा मार्ग पर घंटों जाम लगा रहा. इसके कारण हजारों श्रद्धालु जाम में ही फंसे रहे. मनेर पड़ावपर से लेकर संगम तट तक जाम की स्थिति शाम तक बनी रही. इसके कारण एनएच 30 पड़ावपर, बाजारपर सहित अन्य जगहों पर जाम की स्थिति रही.
दनियावां. शुक्रवार की रात्रि से लेकर शनिवार की अहले सुबह से दोपहर तक कार्तिक पूर्णिमा को लेकर गंगा स्नान करने वाली महिला पुरुष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ फतुहा दनियावां इस्लामपुर रेल लाइन और सड़क मार्ग पर देखी गयी. शनिवार की सुबह सात बजे से लगातार तीन घंटे वाहनों के ओवर टेक के चलते भारी जाम था. इस दौरान दनियावां बाजार से लेकर मुरेडा गांव और फतुहा धोबा पुल तक छोटे बड़े गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें