28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव तक पहुंचाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश : मोदी

मंथन : भाजयुमो की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू दीपक कुमार मिश्रा राजगीर : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को राजगीर के इंटरनेशल कन्वेंशन सेंटर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के तीन दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन करते हुए मोर्चा के कार्यकर्ता का आह्वान किया कि वे गांव-गांव में जाएं और पीएम […]

मंथन : भाजयुमो की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू
दीपक कुमार मिश्रा
राजगीर : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को राजगीर के इंटरनेशल कन्वेंशन सेंटर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के तीन दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन करते हुए मोर्चा के कार्यकर्ता का आह्वान किया कि वे गांव-गांव में जाएं और पीएम मोदी के संदेश व केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि भाजपा और जदयू का स्वाभाविक गठबंधन है. बिहार में विकास अब पटरी पर आ गया है.
मोदी ने कहा कि भाजपा के पास नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री और अमित शाह जैसा करिश्माई नेतृत्व है. गुजरात और हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ 2019 में भी हमारी जीत होगी.
उन्होंने कहा कि मिशन 2019 में युवा मोर्चा की अहम भूमिका होगी. उद्घाटन सत्र को सहकारिता मंत्री राणा रंधीर सिंह व युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नितिन नवीन व विधायक अनिल सिंह ने संबोधित किया. मोदी ने कहा कि भाजपा का गौरवशाली अतीत रहा है. 10 सदस्यों से शुरू होने वाली पार्टी के आज 11 करोड़ सदस्य हैं. 1516 विधायक और 325 सांसद हैं. 14 राज्यों में हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार है.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार समाज के कमजोर तबके के प्रति समर्पित है और उनकी बेहतरी के लिए काम कर रही है. 2014 में नरेंद्र मोदी को भ्रष्टाचार के खिलाफ जनादेश मिला था. राजद, तृणमूल, बसपा, कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि इन दलों की बुनियाद ही भ्रष्टाचार पर खड़ी है. नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वे ठोस निर्णय लेने वाले प्रधानमंत्री हैं. सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी कोई मामूली निर्णय नहीं था.
नोटबंदी का गरीबों ने समर्थन किया. नोटबंदी का ही असर है कि आतंकवादी और नक्सलवादी घटनाओं में कमी आयी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस व राजद को काले धन पर बोलने का हक नहीं है. उन्होंने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से कहा कि वे प्रधानमंत्री के न्यू इंडिया डिजिटल इंडिया कंसेप्ट को आगे बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सपना दिखाते नहीं, बल्कि उसे पूरा करते हैं. उन्होंने राज्य सरकार की तारीफ की.
समृद्ध व शक्तिशाली भारत बनायेंगे : राणा रंधीर: सहकारिता मंत्री राणा रंधीर ने बैठक में कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता समृद्ध और शक्तिशाली भारत बनाने में अपना योगदान दें. देश में 2014 के बाद जो नया परिवर्तन शुरू हुआ है, उसको आगे बढ़ाने की महत्ती जिम्मेवारी युवा मोर्चा पर ही है.
सरकार और जनता के बीच सेतु बनेगा युवा मोर्चा : नितिन नवीन भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष नितिन नवीन ने इस मौके पर कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सरकार और जनता के बीच सेतु का काम करेंगे. केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचायेंगे और संगठन को मजबूत किया जायेगा.
राज्य के 62000 बूथों पर कमल क्लब की स्थापना कर सामाजिक व राजनैतिक स्थिति में बदलाव लायेंगे. कमल क्लब हर बूथ पर मतदाताओं के एक-एक मतदान की रक्षा करेगा. उन्होंने ने कहा कि इस क्लब से 18 से 25 वर्ष के युवाओं को जोड़ा जायेगा. मोर्चा के 45 जिला अध्यक्ष नियुक्त हो चुके हैं. 42 जिला कमेटी गठित हो चुकी है. 850 मंडल अध्यक्ष नियुक्त हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें