Advertisement
बिहार : शरद यादव गुट ने डाले डोरे श्याम और उदय ने नकारा, शरद यादव आज होंगे पटना में
शरद यादव आज आयेंगे पटना, कल से करेंगे लोगों से संवाद पटना : जदयू नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी और पूर्व मंत्री सह विधायक श्याम रजक के बगावती तेवर देख शरद गुट ने उन पर डोरे डालना शुरू कर दिया है. शरद गुट ने उदय नारायण चौधरी और श्याम रजक को पार्टी […]
शरद यादव आज आयेंगे पटना, कल से करेंगे लोगों से संवाद
पटना : जदयू नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी और पूर्व मंत्री सह विधायक श्याम रजक के बगावती तेवर देख शरद गुट ने उन पर डोरे डालना शुरू कर दिया है. शरद गुट ने उदय नारायण चौधरी और श्याम रजक को पार्टी में आने का ऑफर दे दिया है. हालांकि श्याम रजक और उदय नारायण चौधरी ने उसे नकार दिया है. इधर, शरद यादव भी शनिवार को पटना पहुंच रहे हैं और रविवार से दो दिवसीय बिहार यात्रा पर निकलेंगे, जहां वे लोगों से सीधा संवाद करेंगे.
उनके पटना आने से जहां उदय नारायण चौधरी और श्याम रजक के मिलने के आसार भी लग रहे हैं.शरद गुट के नेता अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि उदय नारायण चौधरी और श्याम रजक ने अपनी पीड़ा जाहिर की है. जदयू में कुछ लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ कुछ सुनना ही नहीं चाहते हैं. वहां नीतीश अंधभक्तों की जमात लगी है. वहां डर का माहौल है. दोनों दलित नेता इस डर से बाहर निकल कर अपनी पीड़ा से लोगों को अवगत कराया है. हम उनका समर्थन करते हैं और पार्टी में आते हैं तो उनका स्वागत करेंगे.
जदयू का हूं सदस्य, नीतीश में है आस्था : चौधरी
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि उन्होंने केवल वंचित समाज के लिए मुहिम छेड़ी है. वे आज भी सदस्य के सदस्य हैं और नीतीश कुमार में उनकी पूरी आस्था है. उन्होंने लालू प्रसाद के बाद शरद यादव गुट की ओर से उनके अभियान को समर्थन देने पर आभार जताया है. साथ ही कहा है कि वंचित समाज की जरूरतों को दलीय परिधि में नहीं बांधें.
वंचितों के लिए क्यों नहीं किया : श्याम रजक
बिहार विधानसभा में उपनेता व विधायक श्याम रजक ने कहा कि ऑफर देने वाले पहले सवालों का जवाब दें कि सत्ता में रहकर वंचितों के लिए काम क्यों नहीं किया. वंचित समाज की बुनियादों जरूरतों पर भी समर्थन देने वाले अपना रुख साफ करें. लालू प्रसाद व शरद यादव का नाम लिये बगैर कहा कि सत्ता में रहते हुए भी वंचितों के लिए लोगों को काम करना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement