31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमसीएच में खुलेगा आई बैंक

राहत स्वास्थ्य विभाग की बैठक में निर्णय, 31 मार्च तक बन जायेगा भवन पटना : अब नेत्रहीन अपनी आंखों से इस खूबसूरत दुनिया को देख सकेंगे, कॉर्निया के लिए उन्हें कहीं भटकना नहीं पड़ेगा. सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेजमें जल्द ही आई बैंक खुलेगा. यानी, अब कोई भी डोनर पीएमसीएच आई बैंक […]

राहत स्वास्थ्य विभाग की बैठक में निर्णय, 31 मार्च तक बन जायेगा भवन
पटना : अब नेत्रहीन अपनी आंखों से इस खूबसूरत दुनिया को देख सकेंगे, कॉर्निया के लिए उन्हें कहीं भटकना नहीं पड़ेगा. सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेजमें जल्द ही आई बैंक खुलेगा. यानी, अब कोई भी डोनर पीएमसीएच आई बैंक में अपनी आंखें दान कर सकेगा, जिससे किसी नेत्रहीन व्यक्ति के जीवन में रोशनी आ सकेगी.
आई बैंक के साथ पहली बार पीएमसीएच में आई ट्रांसप्लांट की व्यवस्था भी करने की पहल की जा रही है. आई बैंक में लंबे समय तक दान की गयी आंखों को संरक्षित भी किया जा सकेगा. स्वास्थ्य विभाग में बुधवार को प्रधान सचिव आरके महाजन की देखरेख में एक बैठक हुई. इसमें पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ विजय गुप्ता भी मौजूद थे. बैठक में पीएमसीएच में आई बैंक खोलने पर मुहर लगी.
आज बनेगी डॉक्टरों की कमेटी
आई बैंक 600 स्क्वायर फुट में बनेगा. जहां नेत्रदान से संबंधित सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. नेत्रदान को लेकर गुरुवार को पीएमसीएच में डॉ विजय गुप्ता ने एक बैठक बुलायी है. बैठक में नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ उमेश गुप्ता सहित आंख के सीनियर डॉक्टर मौजूद रहेंगे. दो कमेटियों का गठन किया जायेगा. दोनों कमेटी में एक-एक सीनियर डॉक्टर रहेंगे, साथ ही एक नोडल अधिकारी भी होगा. सफल नेत्रदान के लिए अलग-अलग कार्य क्षेत्र बांटा जायेगा.
31 मार्च से हो जायेगा शुरू
पीएमसीएच में आई बैंक का निर्माण अगले माह से ही शुरू कर दिया जायेगा. जो 31 मार्च, 2018 तक बन कर तैयार हो जायेगा.बीएमअाईसीएल और पीएमसीएच प्रशासनदोनों मिल कर आई बैंक का निर्माण करायेेंगे. इसमें सभी तरह के उपकरण की खरीदारी बीएमआईसीएल के स्तर पर होगा.
बैंक खुल जाने से यहां अधिक से अधिक लोग नेत्र दान कर सकेंगे और उतने ही लोगों को कॉर्निया ट्रांसप्लांट कर नयी रोशनी दे जायेगी. वर्तमान समय में सिर्फ आईजीआईएमएस में आई बैंक संचालित हो रहा है. नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील सिंह ने कहा कि अगर पीएमसीएच में आई बैंक खुलता है तो यहां पूरे बिहार से लोग आयेंगे, साथ ही अंधत्व की समस्या भी कुछ हद तक खत्म हो जायेगी.
आईजीआईएमएस में 15 करोड़ से बनेगी धर्मशाला
इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती होने वाले मरीज के परिजनों के लिए राहत भरी खबर है. अब उनको ठहरने के लिए होटल की तरह नये 200 बेड का धर्मशाला बनने जा रहा है. जिसका नाम विश्राम सदन रखा गया है. पावर ग्रिड कॉरपोरेशन इस धर्मशाला को बना रहा है.
15 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला इस धर्मशाला का बुधवार को पावर ग्रिड व अस्पताल प्रशासन के बीच एमओयू साइन किया गया. अस्पताल के डायरेक्टर डॉ एनआर विश्वास ने बताया कि अगले पांच माह के अंदर विश्राम सदन तैयार हो जायेगा, जो चार मंजिला बनेगा. इसमें सभी तरह के मरीजों के परिजनों के लिए व्यवस्था होगी. जैसे डॉरमेट्री, रूम, रूम विथ अटैच्ड बाथरूम के साथ और प्राइवेट वार्ड में रहने वाले मरीज के परिजनों के लिए सुइट्स की भी सुविधा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें