पटनाः पत्रकार नगर के हनुमान नगर स्थित अशोक रेजिडेंसी के फ्लैट नंबर 101 निवासी विकास कुमार के साथ पड़ोसी एसआइ ने मारपीट की और बिजली-पानी का कनेक्शन काट दिया. विकास ने इसकी शिकायत पत्रकार नगर थाने में की, तो उसे उल्टे ही फटकार लगायी गयी. विकास ने एसएसपी से मिल कर एसआइ से बचाने की गुहार लगायी.
विकास के अनुसार अशोक रेजिडेंसी में उसके कई फ्लैट हैं, जिन्हें किराये पर दिया है. फ्लैट नंबर 404 रहनेवाला एसआइ अक्सर किरायेदारों से मारपीट करता है. उसके डर से फ्लैट नंबर 304 निवासी राजीव कुमार व फ्लैट नंबर 405 निवासी अभिषेक कुमार मकान छोड़ कर चले गये. विकास ने एसआइ को इस तरह की हरकत करने से मना किया, तो वह आक्रोशित हो गया.
सहयोगियों के साथ मिल कर परिजनों सहित उसकी पिटाई की. साथ ही सोसाइटी के नाम पर 29,243 रुपये की मांग की. मारपीट के डर से उन्होंने 16 अप्रैल को एसबीआइ के खाता नंबर 33363260 में पैसे जमा कर दिया. इस दौरान एसआइ ने विकास को फ्लैट खाली करने की बात कही. इसकी शिकायत उन्होंने पत्रकार नगर थाने में की, लेकिन थाने की पुलिस ने उसे न्याय देने की जगह उल्टे ही फटकार लगायी. थाने मे शिकायत की बात एसआइ को पता चली, जिससे नाराज एसआइ ने गाली-गलौज करते हुए मकान का बिजली-पानी काट दिया और दलित उत्पीड़न में फंसाने की धमकी दी.