Advertisement
पांच दिनों से जलापूर्ति पंप की मोटर खराब, मचा हाहाकार
पांच वार्डों की 20 हजार आबादी परेशान खगौल : नगर के चक्रदाहा मोड़ स्थित जलापूर्ति पंप की मोटर खराब होने से पांच दिनों से जलापूर्ति ठप है.पेयजल के लिए लोगों के बीच हाहाकार मचा है. बताया जाता है कि छठ पूजा के समय से ही जलापूर्ति पंप हाउस का मोटर खराब हो गया है, जिससे […]
पांच वार्डों की 20 हजार आबादी परेशान
खगौल : नगर के चक्रदाहा मोड़ स्थित जलापूर्ति पंप की मोटर खराब होने से पांच दिनों से जलापूर्ति ठप है.पेयजल के लिए लोगों के बीच हाहाकार मचा है. बताया जाता है कि छठ पूजा के समय से ही जलापूर्ति पंप हाउस का मोटर खराब हो गया है, जिससे पांच वार्डों में करीब 20 हजार लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. इस बाबत अशोक राजवंशी, शांति देवी, चंद्रकांता शर्मा, अशर्फी खातून आदि ने बताया कि चक्रदाहा स्थित पंप हादस का मोटर छठ पूजा के दिन से खराब होने की वजह से वार्ड संख्या 16,17,18,19 और 20 में रहने वाली करीब 20 हजार की आबादी को पानी नहीं मिल पा रहा है . उन्हें चापाकल पर निर्भर रहना पड़ रहा है. नगर पर्षद की ओर से लगाये गये कई चापाकल भी खराब हैं, जिससे लोगों की समस्या बढ़ गयी है.
मीना देवी, आबिदा खातून आदि ने बताया कि चार माह पूर्व पानी का सप्लाई करने वाली कंपनी को छह हजार रुपये देकर नया कनेक्शन लिया, लेकिन मोटर खराब होने पर पानी के लिए घर से दूर सामुदायिक भवन के चापाकल पर निर्भर रहना पड़ रहा है.
जल्द दूर होगी समस्या : इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन ने बताया कि पंप हाउस की देखरेख के लिए बुडको कंपनी से पांच वर्ष के लिए एकरारनामा है. अधिकारी को सूचना दी गयी है.जल्द ही मोटर की मरम्मत करा जलापूर्ति को सुचारु कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement