Advertisement
धनरूआ सीओ के खाते से 7.61 लाख रुपये निकाले
मसौढ़ी : धनरूआ अंचल की सीओ के सरकारी खाते से दो विभिन्न तिथियों में चार बार में फर्जी चेक के माध्यम से 7 लाख 61 हजार रुपये की निकासी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में अंचलाधिकारी कुमारी अनुकंपा ने अज्ञात के खिलाफ बुधवार को धनरूआ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी […]
मसौढ़ी : धनरूआ अंचल की सीओ के सरकारी खाते से दो विभिन्न तिथियों में चार बार में फर्जी चेक के माध्यम से 7 लाख 61 हजार रुपये की निकासी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है.
इस संबंध में अंचलाधिकारी कुमारी अनुकंपा ने अज्ञात के खिलाफ बुधवार को धनरूआ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. जानकारी के मुताबिक धनरूआ के सीओ का सरकारी खाता मसौढ़ी स्थित स्टेट बैंक में है.
बीते 21 अक्तूबर व 24 अक्तूबर को किसी ने चार बार में फर्जी चेक के माध्यम से सीओ के सरकारी खाते से 7 लाख 61 हजार रुपये की निकासी कर ली. सीओ कुमारी अनुकंपा को इसकी जानकारी बुधवार को उस वक्त हुई जब वह अपने सरकारी खाते को अपडेट कराने के लिए मसौढ़ी स्थित एसबीआई शाखा में अपने कर्मी को भेजा. उन्होंने बताया कि इसके बाद वे बैंक के शाखा प्रबंधक से मिलीं और मामले की जानकारी दी. शाखा प्रबंधक द्वारा उन्हें जानकारी दी गयी कि किसी ने फर्जी चेक के माध्यम से दिल्ली स्थित किसी बैंक शाखा से उनके सरकारी खाते से उक्त राशि निकाल ली है. सीओ ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
फुलवारीशरीफ. बेटी की शादी की खरीदारी के लिए बैंक से रुपये निकाल कर जैसे ही बैंक से बाहर हुए तो उच्चकों ने हैंड बैग को काट कर दो लाख रुपये उड़ा लिये. जब रिटायर इंजीनियर को इस का पता चला, तो उनके होश उड़ गये. पीड़ित ने बैंक अधिकारी से संपर्क किया और घटना की जानकारी दी. इसके बाद स्थानीय थाना में जाकर मामला दर्ज कराया. फुलवारीशरीफ के कर्बला स्थित राजा इन्कलेव निवासी एनटीपीसी फरक्का से रिटायर इंजीनियर मो मुश्ताक ने बताया कि बेटी की शादी इसी माह के अंत में है.
शादी के सामान की खरीदारी के लिए दो लाख रुपये निकालने प्रखंड गेट के सामने इलाहाबाद बैंक गया. दो लाख रुपये निकाल कर बैंक परिसर से बाहर आया और निकट की मोबाइल दुकान में चला गया. इसी बीच उच्चकों ने उनका हैंडबैग काट कर दो लाख रुपये निकाल लिये. उन्होंने बताया कि उनके बैंक से निकलेते ही पीछे से चार युवक भी निकले थे, मगर वे उन युवकों को पहचानते नहीं हैं. इसके बाद उन्होंने बैंक के अधिकारी को जानकारी दी , तो अधिकारी ने बताया कि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब हैं. इसके बाद उन्होंने स्थानीय थाना में जाकर मामला दर्ज कराया. थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि यह मामला सोमवार का है. प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.
दानापुर. रूपसपुर थाना क्षेत्र के आंबेडकर पथ के आनंद विहार पथ स्थित अपार्टमेंट निवासी विनय कुमार सिंह ने अपने दोस्त ऋषि कुमार पर नशीला पदार्थ खिला कर अलमारी में रखे चार लाख रुपये व सोने की चेन गायब करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में विनय कुमार ने स्थानीय थाना में अपने दोस्त ऋषि कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में विनय ने बताया है कि बुधवार को दोस्त ऋषि उनके फ्लैट में आया था.
फ्लैट में पत्नी व पुत्र के नहीं रहने पर मीट बना कर खाने की बात हुई थी. इसके बाद मीट लाने के लिए अलमारी से पैसे निकाल कर ऋषि को दिया था. खाने के बाद ऋषि ने लौटने के क्रम में नशीला पदार्थ कोल्ड ड्रिंक में मिआ कर उन्हें पिला दिया और अलमारी से चार लाख नकद व सोने की चेन गायब कर दिया. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement